लोक गायकी के क्षेत्र में अपने आवाज का परचम लहरा रही बिहार की बेटी चंचल चारु..अमावा महुआ के झूमे डालिया..लोकगीत के गानों पर झूमें पटनावासी
1 min readलोक गायकी के क्षेत्र में अपने आवाज का परचम लहरा रही बिहार की बेटी चंचल चारु बचपन से ही गाना गाने और गाना सुनने का और साथ ही साथ डांस करने का जुनून प्रोफेशन में बदल गया।
सरकारी व गैर सरकारी के साथ-साथ कई सारे प्राइवेट इवेंट में मंच साझा कर चुकी चंचल चारु की प्रेरणा स्रोत स्वर की देवी लता मंगेशकर जी को मानती हैं। क्लासिकल,सेमी क्लासिकल, लोक गायकी के साथ-साथ बॉलीवुड गायन की शिक्षा विधिवत ले रही हैं।
बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एवं कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सहयोग से -2024 के कार्यक्रम में चंचल चारु की आवाज को दर्शकों ने पसंद किया ।
अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ