October 3, 2024
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique

आयुक्त कुमार रवि ने गाँधी मैदान, पटना का किया निरीक्षण ; रावण वध कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

1 min read

पूरे गाँधी मैदान को 4 सेक्टर में बांटकर वरीय दंडाधिकारियों के नेतृत्व में सभी व्यवस्था ससमय सुनिश्चित की जा रही हैः डीएम

निकास का मार्ग हर हाल में अवरोधमुक्त रहना चाहिएः आयुक्त

पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा संस्थापित 91 सीसीटीवी कैमरों से पूरे गाँधी मैदान एवं आस-पास निगरानी की जाएगी

136 एलईडी मेटल लाईट, 112 पोल लाईट एवं 15 हाईमास्ट लाईट से गाँधी मैदान एवं उसके चारों ओर प्रकाश की उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की नियमित ब्रीफिंग के साथ-साथ स्पॉट ब्रीफिंग सुनिश्चित करने का आयुक्त ने दिया निदेश

कार्यक्रम के पूर्व मॉकड्रिल का आयोजन करेंः आयुक्त

उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुगम यातायात एवं सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता; सभी संबंधित पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंः आयुक्त

पटना, रविवार, दिनांक 15.10.2023ः आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि ने कहा है कि गाँधी मैदान, पटना में आयोजित होने वाले ‘‘रावण वध’’ कार्यक्रम के अवसर पर उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुगम यातायात एवं सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी पदाधिकारी सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहें। वे आज गाँधी मैदान, पटना में जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अनिमेष कुमार पराशर तथा अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ ‘‘रावण वध’’ कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा ले रहे थे। उन्होंने सम्पूर्ण गाँधी मैदान का निरीक्षण किया तथा सभी निकास द्वार एवं अन्य संरचनाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्थल पर ही पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की, सभी बिन्दुओं पर एक-एक कर तैयारियों को देखा तथा आवश्यक निदेश दिया। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि रावण वध कार्यक्रम देखने के लिए काफी बड़ी संख्या में लोग आते हैं, जिसमें बुजुर्ग, युवा, महिला एवं बच्चे भी शामिल होते हैं। उन्होंने सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी पदाधिकारियों को सक्रिय रहने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रकाश व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, विधि-व्यवस्था संधारण, बैरिकेडिंग, विद्युत आपूर्ति, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, अग्निशमन की व्यवस्था सहित सभी निकास द्वार, वाच टावर एवं अन्य संरचनाओं का प्रबंधन मानकों के अनुरूप रहनी चाहिए।

डीएम डॉ. सिंह द्वारा आयुक्त के समक्ष जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। एसएसपी श्री मिश्रा द्वारा आयुक्त के संज्ञान में सुरक्षा संबंधित तैयारियों को लाया गया। नगर आयुक्त ने नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा की गयी तैयारियों के बारे में बताया।

बैठक में आयुक्त द्वारा रावण वध कार्यक्रम आयोजन समिति- श्री दशहरा समिति -के अध्यक्ष/सचिव एवं प्रतिनिधियों से भी विमर्श किया गया तथा पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया।

डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा द्वारा आयुक्त के संज्ञान में लाया गया कि विधि-व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से पूरे गाँधी मैदान को चार सेक्टर एवं आवश्यकतानुसार सब-सेक्टर में विभाजित कर अपर जिला दंडाधिकारियों एवं पुलिस उपाधीक्षकों के वरीय प्रभार में सभी तैयारी तेजी से की जा रही है। गाँधी मैदान एवं कारगिल स्मृति चौक में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु विभिन्न स्थानों पर दण्डाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। महिला बल, लाठी बल एवं अन्य पुलिस बल को भी ड्यूटी पर लगाया जाएगा। आयुक्त श्री रवि ने निदेश दिया कि सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की समुचित ब्रीफिंग की जाए। त्रुटिरहित व्यवस्था हेतु स्पॉट ब्रीफिंग भी सुनिश्चित की जाए।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, विधि-व्यवस्था संधारण, आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था एवं अन्य सभी बिन्दुओं पर कार्यक्रम से पूर्व मॉकड्रिल करें। जिला नियंत्रण कक्ष एसडीआरएफ सेे समन्वय कर सभी सम्बद्ध विभागों को शामिल करते हुए विधिवत रूप से मॉकड्रिल का आयोजन किया जाए। गाँधी मैदान से सटे मेट्रो का कार्य हो रहा है। इसको देखते हुए भीड़ नियंत्रण एवं यातायात हेतु विशेष व्यवस्था की जाए। पटना मेट्रो के अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट तथा नगर पुलिस उपाधीक्षक आपस में समन्वय कर गाँधी मैदान एवं आस-पास दर्शकों के आवागमन को सुगम रखें। जेपी गंगा पथ, अशोक राजपथ, एक्जीबिशन रोड एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए। सिविल सर्जन आकस्मिक मेडिकल प्लान का निर्धारण कर इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएँ। सभी महत्वपूर्ण अस्पतालों के अधीक्षकों से सुदृढ़ समन्वय स्थापित कर आकस्मिकता की स्थिति में प्रभावी प्रबंधन कायम रखने की स्थिति सुनिश्चित करें।

आयुक्त द्वारा बताया गया कि गाँधी मैदान के चारों ओर 34 प्रकाश मीनारों से 136 एलईडी मेटल लाईट, 112 पोल लाईट एवं 15 हाईमास्ट लाईट के द्वारा गाँधी मैदान एवं उसके चारों ओर प्रकाश की उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी। पाथवे लाईट की भी बेहतर व्यवस्था रहेगी।

आयुक्त श्री रवि ने आयोजन स्थल के आस-पास बिजली के तार को सुव्यवस्थित करने का निदेश दिया। उन्होंने पेसू, भवन निर्माण एवं नगर निगम के बीच समन्वय कर प्रकाश की सुदृढ व्यवस्था सुनिश्चित रखने का निदेश दिया।

आयुक्त श्री रवि ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को सभी गेट का ग्रिसिंग सुनिश्चित करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि भीड़ का निकास पूरी तरह से अवरोधमुक्त एवं सुगम रहे यह सुनिश्चित करें। रावण वध के दौरान सभी द्वार खुला रहना चाहिए तथा मैदान खाली होने के उपरांत ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति स्थान से प्रस्थान करेंगे।

आयुक्त श्री रवि ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को पूरे गाँधी मैदान का समतलीकरण सुनिश्चित करने का निदेश दिया ताकि लोगों के चलने में किसी भी तरह की कोई समस्या न हो। उन्होंने घास की कटाई, पेड़ों की छटाई एवं गड्ढ़ो की भराई सुनिश्चित करने का निदेश दिया। बैरिकेडिंग, पंडाल एवं मंच भी ठोस रहना चाहिए।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि पूरे गाँधी मैदान में एवं आस-पास स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत संस्थापित 91 सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। ये फिक्स्ड बुलेट एवं पीटीजेड कैमरा हैं। नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा गाँधी मैदान परिसर में तथा आस-पास समुचित संख्या में कैमरा संस्थापित किया गया है। 91 कैमरा में 69 फिक्स्ड कैमरा तथा 22 पैन टिल्ट जूम (पीटीजेड) कैमरा है। इसमें गाँधी मैदान के चारो तरफ 23 कैमरा तथा गाँधी मैदान के अंदर एवं गेट पर 68 कैमरा क्रियाशील है। पुलिस कार्यालय परिसर स्थित इंटिग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर (आईसीसीसी) बिल्डिंग से रावण वध कार्यक्रम की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।

आयुक्त श्री रवि ने पदाधिकारियों को निदेश दिया कि अचूक सुरक्षा व्यवस्था हेतु विशेष सतर्कता बरती जाए, सभी बिन्दुओं पर अपेक्षित ध्यान देते हुए समुचित कार्रवाई ससमय सुनिश्चित करें। सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँच जाएंगे तथा मैदान खाली होने के उपरांत ही अपने स्थल से प्रस्थान करेंगे।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि रावण वध कार्यक्रम के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण एवं सुरक्षा हेतु अचूक व्यवस्था रहेगी। भीड़ पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी, आसूचना तंत्र को सुदृढ़ एवं सक्रिय रखा जाएगा। गाँधी मैदान के सभी प्रवेश द्वारों एवं परिसर के अंदर सीसीटीवी कैमरा के द्वारा भी निगरानी रखी जाएगी। गाँधी मैदान में अस्थायी कंट्रोल रूम के द्वारा गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। अस्थायी थाना भी क्रियाशील रहेगा। 13 वाच टावरों से भी भीड़ पर निगरानी रखी जाएगी। वाच टावरों पर पुलिस एवं सिविल डिफेंस के कर्मी प्रतिनियुक्त रहेंगे। मुख्य गेट पर एसडीआरएफ की भी प्रतिनियुक्ति रहेगी।

रावण वध कार्यक्रम के अवसर पर यातायात प्रबंधन हेतु समुचित व्यवस्था पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा की जाएगी। ट्रैफिक प्लान से संबंधित सूचना अखबारों के माध्यम से आम जनता को दी जाएगी ताकि लोग समारोह के समय वैकल्पिक मार्ग का चुनाव कर सके। वाहन पार्किंग की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक यातायात एवं जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा की जाएगी।

रावण वध के अवसर पर शौचालय एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था रहेगी। आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिये अग्निशामक दस्ता की व्यवस्था रहेगी।

गाँधी मैदान के बाद आयुक्त श्री रवि द्वारा श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल का भी निरीक्षण किया गया तथा दशहरा महोत्सव की तैयारियों का जायज़ा लिया गया।उन्होंने पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

इस अवसर पर, नगर पुलिस अधीक्षक मध्य श्री वैभव शर्मा, पुलिस अधीक्षक यातायात पूरन कुमार झा, अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर, आयुक्त के सचिव श्री प्रीतेश्वर प्रसाद, अपर जिला दण्डाधिकारी विधि-व्यवस्था श्री हेमंत कुमार, सिटी मजिस्टेªट श्री राजेश रौशन, भवन निर्माण विभाग एवं विद्युत के कार्यपालक अभियंतागण, आयोजन समिति के अध्यक्ष/सचिव सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

उप निदेशक,
आईपीआरडी, पटना प्रमंडल

अकबर ईमाम एडिटर ईन चीफ

^*^

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed