October 5, 2024
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique

पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा दशहरा महोत्सव का आयोजन; प्रमंडलीय आयुक्त ने की तैयारियों की समीक्षा

1 min read

आयुक्त कार्यालय, पटना प्रमण्डल, पटना

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन, देश-दुनिया के नामी-गिरामी कलाकार देंगे प्रस्तुति

प्रवेश एवं निकास का मार्ग हर हाल में अवरोधमुक्त रहना चाहिएः आयुक्त

उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुगम यातायात एवं सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता; सभी संबंधित पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंः आयुक्त

पटना, शनिवार, दिनांक 14.10.2023ः श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में दशहरा महोत्सव का भव्य आयोजन होगा। आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि द्वारा आज जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, यातायात श्री पूरन कुमार झा एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ आयुक्त कार्यालय स्थित सभाकक्ष में इसकी तैयारियों की समीक्षा की गई। आयुक्त ने कहा कि दिनांक 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर, 2023 तक इस महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। प्रतिदिन संध्या 06.00 बजे से इसकी शुरूआत होगी। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि ‘‘दशहरा महोत्सव’’ के अवसर पर उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुगम यातायात एवं विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें।

आयुक्त के सचिव, पटना प्रमंडल-सह-प्रभारी पदाधिकारी, श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति, पटना श्री प्रीतेश्वर प्रसाद द्वारा एजेंडावार प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। उन्होंने आयुक्त के संज्ञान में लाया कि 2018 के बाद पहली बार दशहरा महोत्सव का आयोजन हो रहा है। उन्होंने तिथिवार विभिन्न कार्यक्रमों की विवरणी, भाग ले रहे कलाकारों तथा आवश्यक व्यवस्था के संबंध में विस्तार से बताया।

डीएम डॉ. सिंह ने आयुक्त के संज्ञान में लाया कि जिला प्रशासन द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार सभी तैयारी सुनिश्चित की जाएगी। दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि सुरक्षा की अचूक व्यवस्था रहेगी। पुलिस अधीक्षक, यातायात ने बताया कि सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए बेहतर ट्रैफिक प्लान रहेगा।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि इस कार्यक्रम को देखने के लिए लोग काफी उत्सुक हैं। बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। बुजुर्ग, युवा, महिला एवं बच्चे भी आ सकते हैं। दर्शकों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। पेयजल की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। वाटर एटीएम के साथ-साथ भवन निर्माण विभाग द्वारा संस्थापित सभी पेयजल सुविधाओं को क्रियाशील रखें। नगर निगम साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करेगी। प्रकाश की समुचित व्यवस्था रहनी चाहिए। पेसू निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश एवं निकास का मार्ग हर हाल में अवरोधमुक्त रहना चाहिए। त्रुटिरहित सुरक्षा-व्यवस्था एवं सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण के लिए जिला नियंत्रण कक्ष से मानकों के अनुसार पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाए। महिला दर्शकों की सहायता के लिए महिला कर्मियों एवं महिला दंडाधिकारियों को भी प्रतिनियुक्त किया जाए। प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की स्पॉट ब्रीफिंग की जाए ताकि वे दृढ़ता परन्तु विनम्रता पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि यातायात प्रबंधन हेतु समुचित व्यवस्था पुलिस अधीक्षक, यातायात द्वारा की जाएगी। वाहन पार्किंग की बेहतर व्यवस्था रहेगी। पुलिस अधीक्षक, यातायात एवं जिला परिवहन पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करेंगे। सिविल सर्जन कार्यक्रम स्थल पर प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल टीम एवं एम्बुलेंस की समुचित व्यवस्था रखेंगे। जिला अग्निशाम पदाधिकारी द्वारा आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिये अग्निशामक दस्ता की तैनाती की जाएगी।

दशहरा महोत्सव, 2023 में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। देश-विदेश के नामी-गिरामी कलाकारों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। बिहार के पारंपरिक लोक-नृत्य, हास्य कवि सम्मेलन, गीत-गज़ल, लोक गायन, कत्थक नृत्य कार्यक्रम, दुर्गा अवतार नृत्य, महिषासुर मंडली नृत्य नाटिका, उड़ीसा डांस, शिव तांडव, थाईलैंड नृत्य सहित विविध तरह के कार्यक्रम होंगे। श्रीमती मालिनी अवस्थी, श्री अमित मिश्रा, श्री सुनील जोगी, श्री आलोक राज, श्री अक्षत आनंद, श्री ऐश्वर्या निगम, थाईलैंड कल्चरल बैंड, नालंदा संगीत कला विकास, कोलकाता बैंड वर्ल्ड डांस ग्रुप, उड़ीसा डांस एकेडमी सहित ख्याति प्राप्त गायकों, कलाकारों एवं ग्रुप द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।

आयुक्त श्री रवि ने सभी पदाधिकारियों को दिए गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करने का निदेश दिया।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर श्री श्रीकान्त कुंडलिक खांडेकर, आयुक्त के सचिव, पटना प्रमंडल-सह-प्रभारी पदाधिकारी, श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति, पटना श्री प्रीतेश्वर प्रसाद, क्षेत्रीय विकस पदाधिकारी, पटना प्रमंडल डॉ. विद्यानन्द सिंह, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था श्री हेमंत कुमार, सिटी मजिस्टेªट श्री राजेश रौशन, भवन निर्माण विभाग एवं विद्युत के कार्यपालक अभियंतागण तथा अन्य भी उपस्थित थे।

उप निदेशक,
आईपीआरडी, पटना प्रमंडल

आयुक्त कार्यालय, पटना प्रमण्डल, पटना

अकबर ईमाम एडिटर ईन चीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed