पहले सांप ने इंसान को दो बार काटा फिर इंसान ने उसे गुस्से में तीन बार कटा, सांप की हुई मृत्यु
बहुत कम ही इस तरह की खबर आती है कि शख्स ने सांप को काट लिया और सांप की मृत्यु हो गई। इसके बाद गांव के लोग उस शख्स को देखने के लिए अस्पताल में भीड़ लगा दिए । नवादा में युवक ने सांप को काट लिया जिससे सांप की मौत हो गई।मामला है रजौली प्रखंड क्षेत्र की जंगली इलाके की है।
बताया जा रहा है की एक मजदूरी अपने बेस कैंप में सो रहा था।इसी दौरान जहरीला सांप आया और फिर मजदूर को दो बार डस लेता है। इसके बाद गुस्साए युवक ने सांप को पकड़ लिया और उस तीन बार दांत से काट लिया।घटना की जानकारी रेलवे के अधिकारियों को दी गई और मौके पे तुरंत पहुंच कर कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।फिलहाल मजदूर स्वस्थ हो कर घर लौट गया है।
मजदूर का कहना है की गांव में टोटका माना जाता है सांप अगर एक बार कटे तो उससे तीन बार काट लीजिए इससे विष नहीं चढ़ता और वो मर जाता है