तनावपूर्ण परिस्थिति में हल्का बल प्रयोग कर जाम हटाया गया और लोगों को सड़क से किनारे कर यातायात बहाल किया गया।किसी परीक्षार्थी को थप्पड़ मारकर आहत करने की मंशा नहीं थी।पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह
आज 13 दिसंबर, 2024 को बापू परीक्षा परिसर कुम्हरार में बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा के दौरान कुछ परीक्षार्थियों द्वारा अनियमितता का आरोप लगाते हुए बहिष्कार किया गया और परीक्षा कक्ष से बाहर परिसर में आकर हल्ला हंगामा किया गया। सूचना प्राप्त होते ही ज़िलाधिकारी पटना और वरीय पुलिस अधीक्षक पटना भी केंद्र पर पहुँचे। केंद्र के बाहर कुछ लोगों द्वारा ट्रॉली लगाकर सड़क जाम कर दिया गया था जिसके कारण भारी अव्यवस्था हो गई थी। एक अतिरिक्त केंद्राधीक्षक श्री राम इक़बाल सिंह जी को हार्ट अटैक हो गया था जिन्हें अविलंब अस्पताल भेजने का प्रयास किया जा रहा था। अस्पताल पहुँचने पर उनकी दुखद मृत्यु हो गई। एक महिला परीक्षार्थी भी बेहोश हो गई थी जिसे एम्बुलेंस से अस्पताल भेजने का प्रयास किया जा रहा था, अस्पताल पहुँचने पर उसकी स्थिति में सुधार हुआ।
उक्त तनावपूर्ण परिस्थिति में हल्का बल प्रयोग कर जाम हटाया गया और लोगों को सड़क से किनारे कर यातायात बहाल किया गया। किसी परीक्षार्थी को थप्पड़ मारकर आहत करने की मंशा नहीं थी।
ज़िला प्रशासन परीक्षार्थियों की सुविधा एवं हित के लिये सदैव तत्पर है। परंतु सुनियोजित ढंग से अफ़वाह फैलाकर पूरी व्यवस्था को भंग करने वालों को चिन्हित कर सख़्त कार्यवाईं की जाएगी।
बापू परीक्षा परिसर के प्रत्येक हॉल में 273 अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा देने का प्रबंध था जबकि एक बॉक्स में 192 प्रश्न पत्र थे। अतः एक परीक्षा कक्ष में एक से अधिक बॉक्स सबकी उपस्थिति में खोलकर सील्ड पैकेट को विभिन्न परीक्षा कक्षों में भेजकर परीक्षार्थियों के बीच वितरित किया गया। कुल प्रश्नपत्रों की संख्या कम नहीं थी। परंतु केंद्र अधीक्षक द्वारा स्थिति स्पष्ट करने के बावजूद कुछ परीक्षार्थियों ने कक्ष में बॉक्स नहीं लाकर सील्ड पैकेट लाने पर आपत्ति करते हुए हंगामा और बहिष्कार किया गया। बाक़ी परीक्षार्थियों द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा दी गई। कोई पेपर लीक का मामला नहीं था और न ही प्रश्न पत्र कम थे।
अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ