September 11, 2024
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique

घोसवरी प्रखण्ड में हुआ जनसंवाद बैठक का आयोजन; काफ़ी बड़ी संख्या में लोगों ने लिया भाग

1 min read

डीएम ने कहाः सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं, जनता का हरएक सुझाव महत्वपूर्ण, प्राप्त सुझावों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी

स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप विकासात्मक योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा हैः डीएम

योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता तथा उत्तरदायित्व सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता; सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र इसके लिए सजग, सक्रिय तथा संवेदनशीलः डीएम

पटना, बुधवार, दिनांक 04.10.2023ः राज्य सरकार के निदेश के आलोक में आज पटना जिले के घोसवरी प्रखण्ड में जिला-स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में उच्च विद्यालय, घोसवरी में आयोजित इस बैठक में सैकड़ों की संख्या में आम जनता ने भाग लिया, योजनाओं से प्राप्त लाभ पर अपना-अपना अनुभव साझा किया तथा फीडबैक दिया।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि लगभग 100 से अधिक योजनाओं तथा कार्यक्रमों ने आम जनता की जीवन शैली पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। सरकार की सफल नीतियों के कारण मानव संसाधन विकास के हर इंडिकेटर पर हमलोग अच्छा कर रहे हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि आम जनता योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं। सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र आपके लिए तत्पर है। सभी पदाधिकारी जिलेवासियों के लिए हमेशा उपलब्ध (एक्सेसिबल) हैं। आप आवश्यकता पड़ने पर किसी भी कार्यालय में आ सकते हैं। प्रावधानों के अनुरूप आपको उत्कृष्ट सेवा प्रदान की जाएगी।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि जनता का एक-एक सुझाव बहुमूल्य है। अनुमंडल पदाधिकारी, बाढ़ को 15 दिन के बाद पुनः बैठक स्थल पर अनुवर्ती कार्रवाई (फॉलोअप) का अनुश्रवण कर विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है। साथ ही उप विकास आयुक्त, पटना की अध्यक्षता में आठ-सदस्यीय अनुश्रवण कोषांग सक्रिय है जो सभी कार्यों का नियमित अनुश्रवण कर रही है।

कार्यक्रम के दरम्यान उपस्थित जन समूह को प्रखंड में राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं पर वृतचित्र का प्रदर्शन किया गया। सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा नुक्क्ड़-नाटकों के माध्यम से जनहित की योजनाओं के बारे में आम जनता को जागरूक किया गया।

उप विकास आयुक्त, पटना श्री तनय सुल्तानिया एवं अन्य सभी महत्वपूर्ण विभागों के जिला-स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा जनहित की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में आम जनता को विस्तार से बताया गया। योजनाओं का उद्देश्य एवं प्रगति, लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया, योजनाओं का आम जनता के जीवन में सकारात्मक प्रभाव तथा जन-सहभागिता पर बारीकी से प्रकाश डाला गया।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि आज के समय में जानकारी ही सबसे बड़ी ताकत है। इसी को ध्यान में रखते हुए जनसंवाद बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। इन बैठकों का मुख्य उद्देश्य भी योजनाओं के बारे में जनता को और जानकारी प्रदान करना तथा और जागरूकता बढ़ाना है ताकि वे इसका अधिक-से-अधिक लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही इसका उद्देश्य जनता से फीडबैक भी लेना है ताकि उनकी आवश्यकता के अनुरूप विकास हेतु भविष्य में कार्य योजना बनाया जाए।

जिलाधिकारी द्वारा आम जनता को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालक/बालिका साईकिल योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, जननी बाल सुरक्षा योजना, राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन योजना इत्यादि योजनाओं की बारीकियों के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि बच्चे के जन्म से लेकर उनके बड़े होने, शिक्षा-दीक्षा एवं आगे भी उनके सर्वांगीण विकास हेतु सरकार द्वारा योजनाएं चलायी जा रही है। आप सभी इसका फायदा उठाएं।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा पूरे राज्य के साथ-साथ पटना जिला का भी चहुँमुखी विकास किया गया है। घोसवरी प्रखंड के बारे में ही चर्चा करें तो आम जनता की सुविधा के लिए इसी जगह के नजदीक घोसवरी के प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय के लिए जगह चिन्हित कर भू-अर्जन किया गया है। भवन बनाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। इसे जल्द स्वीकृत करा कर प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का भवन निर्माण शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व अथमलगोला में भी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय के भवन के लिए स्वीकृति प्रदान की गयी थी एवं वहाँ भवन निर्माण कार्य चल रहा है। बहुत अच्छा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय बन रहा है। यहाँ से आप सभी बहुत अच्छी सुविधा प्राप्त करेंगे। घोसवरी प्रखंड में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की खराब स्थिति है। इसको देखते हुए घोसवरी प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भवन निर्माणाधीन है। तीन मंजिल का भवन बन रहा है। तेजी से कार्य चल रहा है। एक मंजिल बन चुका है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भवन निर्माण जल्द पूरा हो जाएगा। लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत अच्छी सुविधा मिलेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि इसी जगह के नजदीक थाना के लिए भी भूमि अर्जन हो चुका है। थाना भवन बनाने के लिए भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि माननीय जन-प्रतिनिधियों तथा लोगों की मांग पर उच्च विद्यालय, खेल का मैदान आदि के लिए भी हमलोग जमीन खोजेंगे एवं आम जनता की इच्छा एवं क्षेत्रीय आवश्यकता के अनुरूप सभी कार्य करेंगे।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि पूर्ण पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व के साथ पूरे जिले के साथ-साथ घोसवरी प्रखंड एवं घोसवरी पंचायत में भी विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है। पंचायत में जो योजनाएँ चल रही हैं उसके बारे में वक्ताओं द्वारा विस्तार से बताया गया है। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि आधारभूत संरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग, कल्याण सहित सभी सेक्टर में सरकार द्वारा जनता की इच्छा एवं क्षेत्रीय आवश्यकता के अनुरूप कार्य किया जा रहा है। महिला सशक्तिकरण, विकसित बिहार के सात निश्चय, आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय, बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम, मद्य-निषेध, बाल विवाह तथा दहेज प्रथा पर रोक, बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम, जल-जीवन-हरियाली अभियान, जलवायु अनुकूल खेती आदि क्षेत्रों में आमूल-चूल परिवर्तन आया है।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है। सुधार की हमेशा अपेक्षा एवं संभावना बनी रहती है। जहाँ कहीं भी कमी है वहाँ सुधार करेंगे। लक्ष्य एवं उपलब्धि के गैप को पूरा करेंगे। लोगों के सुझाव के अनुसार योजनाओं के क्रियान्वयन में परिवर्तन लाएंगे।

आज के इस जनसंवाद में लगभग 24 विभागों की 54 योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि पिछले 15 सालों में विद्युत की स्थिति में आमूल-चूल सुधार आया है। सभी गाँवों एवं मुहल्लों में 20-22 घंटे विद्युत आपूर्ति हो रही है। काफी अच्छा वोल्टेज रहता है। मुख्यमंत्री कृषि विद्युत सम्बद्ध योजना के तहत 202 किसानों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा रही है। कृषि कार्य हेतु लगभग 66 ट्रान्सफॉर्मर अधिष्ठापित किया गया है। किसानों को करीब 20 घंटे विद्युत की आपूर्ति हो रही है। पंचायतों में सोलर लाईट का अधिष्ठापन किया गया है। मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के तहत घोसवरी प्रखंड में 120 सोलर स्ट्रीट लाईट तथा पंचायत में 30 सोलर स्ट्रीट लाईट का अधिष्ठापन किया गया है। सौर ऊर्जा के प्रयोग से गॉवों की गलियाँ रौशन हुई हैं। सूर्यास्त के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में अंधेरे से मुक्ति मिली है। रात के समय में भी ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा हुई है। प्रकाश की अच्छी व्यवस्था होने से दुर्घटनाओं में कमी आयी है। भवनों पर जल-जीवन-हरियाली अभियान अर्न्तगत सोलर सिस्टम का अधिष्ठापन किया गया है। सौर ऊर्जा का उपयोग होने से बिजली की खपत में कमी आयी है। पंचायत में डेडिकेटेड कृषि फीडर का तेजी से निर्माण हो रहा है।

डीएम डॉॅ. सिंह ने कहा कि घोसवरी पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसी में बैठकर पंचायत स्तरीय सभी कर्मी कार्य करेंगे तथा लोगों को सेवा प्रदान करेंगे। एक ही छत के नीचे ग्रामीणों को सारी सुविधा मिल जाएगी। प्रखंड कार्यालय आने-जाने की आवश्यकता नहीं होगी। लोगों को स्थानीय स्तर पर ही सारी सेवा प्राप्त हो जाएगी। पंचायत सरकार भवन में कर्मियों तथा कार्यपालक सहायकों की नियुक्ति हो रही है। पिछले एक साल में जिला में हजारों की संख्या में पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, अमीन, लिपिक इत्यादि ने योगदान दिया है। शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी विभागों में बड़े पैमाने पर बहाली हो रही है।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि आप देख रहे हैं कि सड़कों का जाल बिछाया गया है। ग्रामीण क्षेत्र को मुख्य सड़क से बारहमासी पथ से सम्पर्क प्रदान किया गया है। आवागमन की अच्छी सुविधा होने से कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य सेक्टर में भी बेहतरी आयी है। उन्होंने कहा कि सड़कों के नियमित मेन्टेनेन्स के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है। नई अनुरक्षण नीति प्रभावी ढ़ंग से लागू की गयी है। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना से ग्रामीण परिवहन सुदृढ़ हुआ है तथा स्वरोजगार का सृजन हुआ है। समाज सुधार अभियानों के द्वारा सामाजिक स्तर पर भी बहुत परिवर्तन आया है। लड़कियाँ शिक्षा क्षेत्र में काफी आगे हैं। शराब बंदी, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा पर रोक, महिलाओं को आरक्षण इत्यादि ने महिला सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाया है। लिंग भेद में कमी आई है। भ्रूण हत्या पर रोक लगी है। कन्या के जन्म को प्रोत्साहन मिला है।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, राशन कार्ड तथा आवश्यक प्रमाण-पत्र जैसे-निवास प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र इत्यादि जिलेवासियों को आसानी से प्राप्त होता है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना ने वृद्धजन, दिव्यांगजन एवं विधवाओं को समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर प्रदान किया है तथा आर्थिक रूप से सबल बनाया है। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना तथा मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना से लोग स्वच्छतायुक्त सुरक्षित आवास होने से सम्मानपूर्वक जीवन-बसर कर रहे हैं। हर घर नल का जल तथा घर तक पक्की गली-नालियाँ उपलब्ध करायी गई है। पहले गाँव में कच्ची गलियाँ थी जिससे बारिश में आवागमन में कठिनाई आती थी। अब हर घर तक पक्की गली नाली से गाँव के बुनियादी ढ़ाँचे में वृद्धि हुई है। प्रत्येक वार्ड में पक्की गली एवं नाली का निर्माण किया गया है। मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण योजना के तहत घोसवरी प्रखंड में कुल योजनाओं की संख्या 99 है जिसमें घोसवरी पंचायत अन्तर्गत 10 योजना लिया गया है। इसके अन्तर्गत प्रखंड तथा पंचायत में शत-प्रतिशत योजनाओं को पूर्ण कर लिया गया है। प्रत्येक वार्ड में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना अन्तर्गत नल-जल का क्रियान्वयन किया गया है। सभी ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति हो रही है। पहले जो लोग पीने के पानी के लिए कुँआ और चापाकल पर निर्भर थे अब शुद्ध पेयजल का लाभ अपने घर पर ले रहे हैं। स्वच्छ गाँव, समृद्ध गाँव के तहत ग्राम पंचायत द्वारा खुले में शौच से मुक्ति का स्थायित्व के साथ ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का क्रियान्वयन किया जा रहा है। पंचायत स्तर पर एक ई-रिक्शा एवं प्रत्येक वार्ड में पेडल रिक्शा तथा डस्टबिन का क्रय किया गया है। हर घर से कचड़े का उठाव प्रतिदिन कराया जा रहा है। घर-घर से निकलने वाले अपशिष्ट यथा सूखा एवं गीला कचड़ा तथा गंदे जल के प्रबंधन से ग्राम पंचायत पहले से प्रत्यक्ष स्वच्छ एवं सुंदर होने की ओर अग्रसर है। इसके स्थायित्व हेतु ग्राम पंचायत द्वारा घर-घर से कचड़ा उठाव के बदले सुविधा शुल्क लिया जा रहा है। सोख्ता, जंक्शन चैम्बर एवं नाली आउटलेट के माध्यम से जल संरक्षण का कार्य किया जा रहा है। प्रखंड में जल-जीवन-हरियाली अभियान अन्तर्गत तीन अमृत सरोवरों का निर्माण किया जा रहा है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ अधिक से अधिक विद्यार्थी उठा रहे हैं। कुशल युवा कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षित युवा में कम्प्यूटर, व्यवहार कौशल एवं भाषा कौशल में गुणात्मक वृद्धि आई है। सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाकर विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो रहे हैं। जिला में कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालयों के संचालन में स्त्री शिक्षा के स्तर में संख्यात्मक एवं गुणात्मक वृद्धि लाई है। सतत जीविकोपार्जन योजना तथा जीविका से परिवारों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। क्षेत्र में शिक्षा की वृद्धि हेतु सीएलसीडीसी लाईब्रेरी की स्थापना की गयी है। मत्स्य पालन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता आई है। लोगों में ख़ुशहाली आयी है।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि सरकार के निदेश के आलोक में पटना जिला के सभी प्रखंडों में आम जन को विभिन्न लोक-कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की जानकारी प्रदान करने तथा उनके सुझाव प्राप्त करने हेतु जनसंवाद बैठक का क्रमशः आयोजन किया जा रहा है। इन बैठकों में आम जनता को लगभग 24 विभागों की 54 योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जा रही है तथा योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में उनका फीडबैक भी लिया जा रहा है। शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, आपदा प्रबंधन, अल्पसंख्यक कल्याण, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, सहकारिता, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, सामान्य प्रशासन, ग्रामीण कार्य, उद्योग, ऊर्जा, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, जल संसाधन, पथ निर्माण, परिवहन, पशु एवं मत्स्य संसाधन, गृह, लघु जल संसाधन, श्रम संसाधन विभाग की जनहित की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी जा रही है ताकि वे इसका अधिकतम लाभ उठा सकें। सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, जल-जीवन-हरियाली अभियान, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना, बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, हर घर नल का जल, मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय योजना, जलवायु अनुकूल खेती सहित सभी महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जन-जन को जागरूक किया जा रहा है। लाभार्थियों द्वारा अपना अनुभव साझा किया जा रहा है।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि आप सबके सुझाव के अनुसार स्थानीय आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि जनसंवाद बैठक में आम जन से प्राप्त प्रतिक्रियाओं/सुझावों का डॉक्युमेंटेशन कराते हुए आगे की अनुवर्ती कार्रवाई हेतु कार्य योजना तैयार की जाएगी। जिन सुझाव पर स्थानीय स्तर पर ही कार्रवाई अपेक्षित है उस पर संबंधित बीडीओ द्वारा एक पक्ष की अवधि में कारगर कार्रवाई की जाएगी। वैसे सुझाव जिन पर विभाग स्तर से कार्रवाई अपेक्षित हो उसका समेकित प्रतिवेदन सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा जाएगा।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु संपूर्ण प्रशासनिक तंत्र सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध है।

डीपीआरओ, पटना

जन-सम्पर्क शाखा

अकबर ईमाम एडिटर ईन चीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *