लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने से पहले जदयू कार्यकर्ता की हुई हत्या

नालंदा में जदयू कार्यकर्ता की चुनावी रंजिश में हत्या कर दी गई है। कार्यकर्ता पर भाला तलवार से हमला किया गया है। मतक की पहचान स्वर्गीय ब्रह्मदेव प्रसाद के बेटे अनिल कुमार के तौर पर हुई है वह पार्टी के पोलिंग एजेंट थे।

जिसके बाद गांव के कुछ लोगों ने चुनाव के बाद उठा लेने की धमकी दी थी। आज सुबह जब अनिल कुमार सोच के लिए खेत की ओर गए तो इसी दौरान उन पर हमला कर दिया गया।घटना परवलपुर थाना क्षेत्र के माउया गांव की है पुलिस मामले की छानबीन करना शुरू कर दी है। मौके पर नालंदा के एनडीए प्रत्याशी और जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार भी पहुंचे।

मृतक की पत्नी प्रमिला देवी ने कहा कि 5 बीघा जमीन के लिए विवाद चल रहा है अपने भाई से जमीन का विवाद था मेरे पति बोलते थे की मां जब तक जिंदा है तब तक बटवारा नहीं होगा और वे लोग जमीन बेचने में लगे हैं इसलिए उन लोगों ने पैसे देकर मरवा दिया है मारने वाले सुरेंद्र महतो और राकेश मेहता है बाकी सब का नाम नहीं मालूम है।

मौके पर पुलिस जाकर छानबीन करने में जुड़ गई है। कल पूरे देश में लोकसभा चुनाव का रिजल्ट भी आने वाला है।