फुलवारी शरीफ थाना की गश्ती गाड़ी के द्वारा रोको टोको अभियान के कर्म में स्कूटी के नम्बर से छेड़छाड़ की पूछताछ के कर्म में उलझें युवक मचा हड़कम्प
1 min readफुलवारीशरीफ थाना में बिरला कॉलोनी एवं स्टेशन के आस पास मॉर्निंग walk करने वालो की सुरक्षा हेतु में मॉर्निंग गश्ती, वाहन चेकिंग एवं सन्दिगध की पहचान हेतु रोको टोको अभियान चलाया जा रहा था,इसी क्रम में आज दिनांक 12. 6.2024 को फुलवारी शरीफ रेलवे गुमटी के पास एक युवक अपनी गाड़ी लेकर आए जिनका उम्र लगभग 20 वर्ष के आस-पास था इनके द्वारा अपने गाड़ी का आगे से भी एक नंबर मिटाया हुआ था एवं पीछे का भी वही नंबर मिटाया हुआ था
जिससे या संदेह हुआ कि या तो यह अपराधी प्रवृत्ति के हैं अपराध करने की योजना है या जगह-जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे जिसमें फाइन होता है फाइन से बचने के लिए या अपराध करने के बाद पुलिस इनको पकड़ ना सके एवं यह पकड़े न जा सके इसके लिए अपना एक ही नंबर आगे से भी एवं पीछे से भी मिटा दिए हैं। यह संदेह होने पर रोक कर पूछताछ की गई तो उनके द्वारा इस संबंध में ना कोई स्पष्ट जवाब दिया गया और ना ही कोई कागजात दिखाई गई उल्टा पुलिस से रोब के साथ तथा सस्पेंड कराने, वर्दी उतरवाने की धमकी वाले अंदाज में पेश हुए तब पुलिस वाले बोले कि आपकी गाड़ी को विधिवत जप्त करके जांच हेतु थाना ले जाई जाएगी परंतु वह अपनी गाड़ी का चाबी नहीं दिए तो पुलिस को काफी मसक्कत के बाद उनके हाथ से चाबी को छीनना पड़ा और उसके बाद गाड़ी स्टार्ट कर थाना पर लाई गई
जो अभी भी सुरक्षाथ थाना परिसर में रखा हुआ है चाबी छीनने के क्रम में इस चाबी से उनके हाथ पर मामूली खरोच लगा है जिससे उन्हें इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले आने के लिए गाड़ी पर बैठने को कहा गया परंतु पुनः वह अस्पताल ना जाकर वीडियो बनाते हुए । पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र में रहते हुए सभी क़ानूनी प्रक्रिया का पालन किया गया है ।