September 11, 2024
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique

MR. AND MISS ATTRICTIVE BIHAR का मेगा फिनाले पुरे जोश के साथ पटना मे सम्पन्न हुआ!मॉडल्स को देख पुरे पटनावासी दंग रह गए!

1 min read

कल पटना के रामकृष्णनगर स्थित बालाजी बैंक्वेट हॉल में एक फैशन शो सम्पन हुआ। शो के डायरेक्टर शरीके शोहैल और आर्गेनाइजर संकेत ने दीप प्रज्वलित कर शो का शुभारंभ किया। Trending No 1 के बैनर तले ये शो किया गया जिसमें 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया फिनाले में। सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने टैलेंट को जज के सामने प्रस्तुत भी किया। जज के रूप में मिस्टर उत्तरप्रदेश सलमान, मिस एशिया इंटरनेशनल सुचिता सिंह एवं इशिता सिंह और इशिका लाल मौजूद थी ,वंही शो को कोरयोग्राफी ज़ोया फरहीन ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से किया था जिससे शो मे जान आ गई थी!


MR. AND MISS ATTRICTIVE BIHAR शो मे फिनाले में तीन राउंड किये गए,इंट्रोडक्शन राउंड,ब्राइडल राउंड और डांस राउंड रखा गया था।

चीफ गेस्ट के रूप में यूनिक कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर बेलाल अहमद,जावेद हबीब बोरिंग रोड के ओनर अम्बेस्स्था,होटल मगध के ओनर अमित कुमार,सिंगर महान,नीतीश और जन्मानये लोग उपस्थित थे।इस मेगा शो सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए विजेता का ख़िताब लडकियो मे मिस नवनीत कौर और पुरुष वर्ग के विजेता मिस्टर शहान खान के नाम हुआ!!फर्स्ट रनर अप अलमास राजा और राहुल,सेकेंड रनर अप
रिया वर्मा और एज़ाज़ खान हुए!!

इस मेगा फैशन शो मे पटना के गन्यमान लोगों ने भी हिस्सा लिया!इस शो मे अपने आवाज़ और अपने स्टाइल से फेमस सुपर एंकर और इंटेटेनर समीर मलिक ने शमा बांध दिया था जिससे इस मेगा फैशन शो मे जबरदस्त जान आ गई थी!!

कादिर खान वरिष्ठ पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *