February 11, 2025
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique
I-GLAM MRS. INDIA INTERNATIONAL 2024-25 WINNER का ख़िताब जीत कर गया की बहू ने किया नाम रौशन

अनिल कुमार चीफ पोस्टमास्टर जनरल के द्वारा श्री माधो जी मिल्स (S.M Mills) उपडाकघर का नए भवन में शुभारंभ

1 min read

पटना साहिब डाक प्रमंडल के अंतर्गत श्री माधो जी मिल्स (S.M Mills) उप डाकघर का नये भवन में श्री अनिल कुमार, चीफ पोस्टमास्टर जनरल, बिहार के द्वारा दिनांक 13.01.2025 (सोमवार) को ऑनलाइन उद्घाटन किया गया ।

चीफ पोस्टमास्टर जनरल, बिहार द्वारा बताया गया कि डाकघरों को ग्राहक हितैषी बनाने कि ओर यह कदम है। डाकघर में आकर ग्राहक अच्छा माहौल में बेहतर सुविधा प्राप्त कर सके, इसको ध्यान में रखकर नवीनीकृत एवं सुसज्जित भवन में स्थान्तरित किया गया है।

इस अवसर पर श्री पवन कुमार, निदेशक डाक सेवाएँ (मुख्यालय), ने उदघाटन स्थल पर मीडियाकर्मी एवं स्थानीय निवासी को संबोधित करते हुए कहा की इस इलाके के बड़े व्यवसायी एवं छोटे दुकानदार नवीनतम सेवा, डाकघर निर्यात केंद्र (DNK) का लाभ ले सकते हैं एवं डाकघर निर्यात केंद्र (DNK) के माध्यम से अपने सामानों को देश-विदेश में निर्यात कर सकते हैं। इस मौके पर निदेशक डाक सेवाएँ (मुख्यालय) ने उद्घाटन समारोह में उपस्थित प्रेस एवं मिडिया के सदस्यों के माध्यम से आसपास के आम जनता से आह्वान किया कि वे श्री माधो जी मिल्स (S.M Mills) उप डाकघर से डिजिटल बैंकिंग, डाकघर निर्यात केंद्र (DNK) एवं अन्य डाकघर की सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ लें ।

यह एक कोर बैंकिंग सर्विस (CBS) उप डाकघर है। इन उपडाकघरों में डाक सेवाओं के अतिरिक्त अन्य आधुनिक वित्तीय सेवाओं का समावेश किया गया है। इनमे बचत बैंक के सभी योजनाओ के साथ-साथ स्पीड पोस्ट पार्सल एवं पंजीकृत पत्रों के बुकिंग से सम्बंधित कार्य भी किये जायेंगें । यहाँ के आम जनता एवं आस-पास के दुकानदार इस उपडाकघर के द्वारा डाक विभाग के विभिन्न आधुनिक वित्तीय सेवाओं के साथ-साथ डाक विभाग की अन्य सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इस उप डाकघर के द्वारा आस-पास के इलाकों में लाखों की आबादी को डाकघर की सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। यह उपडाकघर अब नए भवन कुसुम काम्प्लेक्स, नागला मेन रोड में स्थान्तरित हुआ है। श्री माधो जी मिल्स (S.M Mills) के सभी व्यापरिक संस्थान/दुकानें एवं आम नागरिक खुश हैं कि अब उन्हें उनके क्षेत्र में डाकघर होने से डाकघर कि सभी सेवाओं, डिजिटल बैंकिंग एवं अन्य डाकघर की सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ ससमय मिल सकेगा। उद्घाटन के दौरान स्थानीय ग्राहकों विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों, आम जनता, आसपास के व्यापरिक दुकानों एवं शैक्षणिक इंस्टीट्यूट के छात्रगण एवं कर्मचारियों नें डाक विभाग के प्रति कृतज्ञता जतायी है।

उद्घाटन समारोह में श्री अनिल कुमार, डाक अधीक्षक पटना साहिब मंडल, श्री उमाशंकर कुमार, सहायक डाक अधीक्षक (पटना सिटी अनुमंडल), श्री संजीव सुमन झा, सहायक डाक अधीक्षक (बाढ़ अनुमंडल), श्री जीतेन्द्र कुमार रंजन, सहायक डाक अधीक्षक (मुख्यालय), श्री राहुल कुमार त्रिवेदी, निरीक्षक डाकघर (लोहिया नगर), शम्भु कुमार उपडाकपाल (S.M Mills), विनीता कुमारी डाक सहायक (S.M Mills), कौशल कुमार डाक सहायक (पटना सिटी अनुमंडल), मनोज कुमार निराला डाक अधिदर्शक (पटना सिटी अनुमंडल), निखिल कुमार डाक अधिदर्शक (पटना सिटी अनुमंडल) एवं अन्य विभागीय कर्मचारियों के साथ-साथ विभिन्न विभागीय संगठन के सचिव, अभिकर्तागण, आम जनता एवं व्यावसायिक दुकानदार इस उद्घाटन समारोह के दौरान मौजूद थे।

800001

अधीक्षक डाकघर पटना साहिब प्रमंडल, पटना

कादिर खान वरिष्ठ पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *