September 15, 2024
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique

जक्कनपुर थाना अंतर्गत संजय नगर मे एक लड़के को गोली मार कर गंभीर रूप से ज़ख़्मी कर देने के मामले का पटना पुलिस ने कर दिया उदभेदन!

1 min read

जक्कनपुर थाना अंतर्गत दिनांक 18.07.2022 को समय रात्रि 11:00 बजे सूचना मिली कि संजय नगर रोड नंबर 5 में अपराधी के द्वारा एक लड़का को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है। इसके सूचना पर सह थानाअध्यक्ष जक्कनपुर थाना के द्वारा दल बल के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी को इलाज हेतु पीएमसीएच भेजा गया

तथा सूचना में आए तथ्यों के आधार पर गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी करने वाले अपराधी गोलू कुमार पिता शंकर साहू एवं रिंकू देवी पति शंकर साहू तथा घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं एक जिंदा गोली को बरामद करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना आपस में रुपए के लेन-देन को लेकर घटी है!


गिरफ्तारी
गोलू कुमार पिता शंकर साहू संजय नगर रोड नंबर 5 थाना जगतपुर जिला पटना
रिंकू देवी पति शंकर साहू संजय नगर रोड नंबर 5 थाना जगतपुर जिला पटना
बरामदगी
7.65 एमएम का एक देसी पिस्टल 01
गोली 01….

समीर मालिक सब एडिटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *