पटना SSP पर लगा लाखों रुपए का जुर्माना, पुलिस कस्टडी में हुई थी एक लड़के की मौत
1 min read
जिस लड़के की मृत्यु हुई है उसका नाम है जितेश ,वह एक छात्र है उसके खिलाफ फुलवारी शरीफ थाने में श्री राम सिंह के साले सुरेंद्र सिंह के अपने बेटे सुशील के अपहरण का केस 7 जनवरी को दर्ज कराया था। फुलवारी शरीफ थाने के पुलिस ने जितेश को 31 मार्च को बांस घाट के पास उठाया और एसडीपीओ फुलवारी के कार्यालय में पहुंचा दिया जहां पुलिस कस्टडी में उसकी मौत हो गई थी।
मामेरे भाई के अपहरण के आरोपी जितेश कुमार की पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में बिहार मानव अधिकार आयोग ने कड़ा आदेश दिया है आयोग ने पटना के एसएसपी

पर 1574400 का जुर्माना लगा दिया है। कहा है की मुख्य सचिव और एसपी दोनों मौत के जिम्मेदार पुलिस वालों से जुर्माना की रकम वसूल कर और एक माह के अंदर जितेश के पिता श्री राम सिंह को बतौर मुआवजा दें। आयोग ने किसी SSP या SP पर कस्टोडियल डेथ में पहली बार ऐसा आदेश दिया है जांच कर रही सीआईडी एडीजी को आदेश दिया है कि हर महीने रिपोर्ट आयोग को दे।
समीर मलिक सब एडिटर