फ़िज़ीओथेरपिस्ट कन्फ़ेडरेशन ओफ़ intellective (PCI) Confrence का आयोजन किया गया। इस आयोजन में देश के कई राज्यों से भौतिक चिकित्सकों का आगमन हुआ
1 min readफिज़िओथेरपी का मतलब जीवन को पहचानना और उसकी गुणवत्ता को बढ़ाना है, साथ ही साथ लोगों को उनकी शरीरिक कमियों से बाहर निकालना, निवारण, इलाज बताना और पूर्ण रूप से आत्म-निर्भर बनाना है। यह शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और सामाजिक क्षेत्र में अच्छी तरह से काम करने में मदद देता है और इंसान को स्वस्थ्य रखता है।
इन सबके मद्देनजर विस्तृत चर्चा हेतु विगत रविवार दिनांक 13 नवम्बर 2022 को गया के महाबोधि resorts में फ़िज़ीओथेरपिस्ट कन्फ़ेडरेशन ओफ़ intellective (PCI) Confrence का आयोजन किया गया। इस आयोजन में देश के कई राज्यों से भौतिक चिकित्सकों का आगमन हुआ।
इस मौक़े पर गया के सांसद कुमार श्री विजय माँझी, PCI के चेयरमेन डॉ रवि कुमार ,उड़ान सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ ए के सोनी, महासचिव डॉ रवि प्रकाश, वित्त सचिव डॉ जे पी एस बादल उपस्तिथ रहे।
इस शुभ कार्यक्रम पर डॉ अबकाश महेश्वरी को भौतिक चिकित्सा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए मोमेंटो एवं सर्टिफ़िकेट देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान पर डॉ रवि कुमार, डॉ अरुण गोश्वमी, डॉ स्नेहा निराला, डॉ ए.के. जायसवाल, डॉ पीयश कुमार सिन्हा, डॉ अयन, डेविस डोनाली, डाक्टर रौशन कुमार, निशांत कुमार मल्लिक , मानस कुमार झा , मनु प्रिया समेत कई फिजियोथेरेपिस्ट एवं मेंबर्स उपस्थित थे।
समीर मलिक सब एडिटर