January 13, 2025
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique
I-GLAM MRS. INDIA INTERNATIONAL 2024-25 WINNER का ख़िताब जीत कर गया की बहू ने किया नाम रौशन

प्रेम चौक नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट हसपुरा 2023 हर साल की तरह इस साल भी प्रेम चौक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन की है!! मो. एखलाख खान ने कहा खेल से एक दूसरे में मोहब्बत बढ़ता है।

1 min read

प्रेम चौक नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट हसपुरा 2023 हर साल की तरह इस साल भी प्रेम चौक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन की है इस टूर्नामेंट में 16 टीम बागली जैसे हसपुरा 11 (2) प्रेम चौक सीनियर (3) एस आर के स्पोर्ट्स(4) जैतपुर(5) ओबरा ऐसे बहुत सारा और टीम था जिसके फाइनलिस्ट प्रेम चौक सीनियर और एस आर के स्पोर्ट मुस्लिमा बाद के बीच खेला गया!!

एसआरके सपोर्ट पहले बैटिंग करते हुए 33 रन का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए प्रेम ने आखिरी ओवर के 5 बॉल पर चौका मारकर मैच को जीत लिया( विनर प्रेम चौक सीनियर बने) फाइनल मैच में प्रेम चौक के कैप्टन इमरान अंसारी ने 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता और हिमांशु कुमार प्रेम चौक प्लेयर पूरा टूर्नामेंट में सबसे अच्छा बैटिंग करके मैन ऑफ द सीरीज हुए!!

बेस्ट बैटिंग हिमांशु कुमार(2) बेस्ट बॉलिंग ताहिर आलम(3) बेस्ट फील्डर मिस्टर गोल्डन(SRK sport) अंपायर की भूमिका(1) महफूज आलम हसपुरा टीम सेकंड सीनियर क्रिकेटर(2) नौशाद आलम मुस्लिमा बाद हम लोग साथ मिलकर इस टूर्नामेंट को सफल किए (सल्लू ) (चंदन )(जाहिद) (रेहान) (सरवर) (साहिर )(रितिक) (इमरान) (मंजर) (आदिल) इस टूर्नामेंट के आयोजक(1) फरहान अहमद(2) रोशन कुमार इस मैच में कॉमेंट्री की भूमिका (सल्लू और मंजर ने की)

मैच का शुरुआत फीता काटकर और कप जिला परिषद प्रतिनिधि मोहम्मद अखलाक खान के हाथों दीया गया।


Md Eklakh khan ने कहा खेल से एक दूसरे में मोहब्बत बढ़ता है।
किसी भी तरह का खेल हो उसे पूरे लगन से खेलना चहिए। सफलता जरूर मिलेगी।

औरंगाबाद हसपुरा से वरिष्ठ पत्रकार कादिर खान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed