पटना मे कैदियों ने पुलिस के मुंह में लगाया झंडू बाम फिर हुए गुम.. इलाके में मच गया बूम
पटना मे पुलिस को अपराधियों ने चकमा देकर फरार हो गए। यह मामला आज दोपहर का बताया जा रहा है जहां तीन कैदी वाहन से कूदकर फरार हो गए। पूरा मामला विस्तार से जानिए दरअसल फुलवारी जेल से सिविल कोर्ट कैदी को पुलिस लेकर साथ में आ रही थी इस दौरान अशोक राजपथ के नजदीक बीएन कॉलेज के पास सड़क जाम था सड़क जाम छुड़ाने के लिए कैदी वाहन से सिपाही नीचे उतरे थे!
इसी दौरान कैदियों ने पुलिसकर्मियों की आंखों में झंडू बाम लगा दिया। झंडू बाम लगते ही पुलिसकर्मी अकबका गए उन्हें खबर ही नहीं हुआ कि क्या मुंह में लगा तब तक अपराधी रफूचक्कर हो गए थे भागने वाले तीनों अपराधी में एक नीरज चौधरी है!!
वह पटना के चौक शिकारपुर का रहने वाला है सागर गैंग का सदस्य बताया जा रहा है आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट मामले में जेल में 3 वर्षों से बंद था।
तीनों का मामला पीरबहोर थाना में चल रहा था तीनों का नाम इस प्रकार है सोनू कुमार नीरज कुमार एवं सोनू शर्मा।
समीर मलिक सब एडिटर