October 5, 2024
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique

राजधानी पटना में प्रॉपर्टी डीलर की बेरहमी से हत्या सीसीटीवी में गोली मारते हुए अपराधी नजर आए

बहुत ही बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां प्रॉपर्टी डीलर की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, मौके पर पहुंची पटना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार हत्या की यह वारदात पटना के फूलवारीशरीफ एम्स गोलमबर के पास की है. विक्रम के रहने वाले सुदर्शन कुमार वर्मा उम्र तक़रीबन 45 साल बताई जा रही है की हत्या गोली मारकर कर दी गई है. बाइक पर सवार होकर हत्यारे हेलमेट पहन कर आए थे. हत्या की घटना को अंजाम देकर तुरंत हो गए फरार..जिससे इलके में अफरा तफरी मच गई.सूत्रों के हवाले से पता चला है की वो गाड़ी में बैठने वाले थे तभी हमलावार ने गोली चला दी पर वो भाग कर मार्केट के अंदर घुसने लगे लेकिन आपराधियों ने दौड़ा दौड़ा कर सर में तीन गोली मार दी..


मौके पर पहुंचे फुलवारी एसपी विक्रम सिहाग ने कहा की बाइक से आए तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है मौके से चार खोखा बरामद किया गया है. सीसीटीवी में अपराधियों की गतिविधि रिकॉर्ड हुई है. परिजनों को सूचना दे दी गई है वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेजा गया है. हत्या की असली वजह अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन जमीन कारोबार से जुड़े हुए थे इसलिए जमीन विवाद के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है.

कादिर खान वरिष्ठ पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed