December 7, 2024
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique

पटना के पुलिस कॉलोनी में खुला रिहैब पॉइंट फिजियोथैरेपी सेंटर

1 min read

भारत में बहुत ही कम लोग फिजियोथेरेपी और इसके फायदों (Importance and benefits of Physiotherapy) के बारे में जानते हैं। इसको लेकर यही धारणा बनी हुई है कि यह सिर्फ क्रोनिक दर्द और सजर्री वाले मरीजों के लिए अनिवार्य है, लेकिन लोगों को यह जानने की आवश्यकता है कि यह निवारक और रिहैब ट्रीटमेंट में भी अहम भूमिका निभाती है।

आज पटना के अनिसाबाद पुलिस कॉलोनी रोड नंबर 1 स्थित हल्दीराम के अपोजिट Rehab Point Physiotherepy centre का उद्घाटन हुआ।

उद्घाटनकरता के रूप में बिहार IAP के प्रॉसिडेंट डॉ एनके सिंह, प्रोफेसर जयदेव मंगल ओझा पीपीयू, प्रोफेसर साधना सिंह, डॉ आदित्य ओझा, डाक्टर रोहित एवं गणमन अतिथिगणों ने मिलकर फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। डायरेक्टर आदित्य ओझा ने कहां की रहा पॉइंट एकमात्र पटना का ऐसा सेंटर है जहां जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर गरीब असहाय उन लोगों के लिए यह केंद्र फ्री में फिजियोथेरेपी करवाएगी।

जो कि यह चर्चा का विषय पूरे पटना में बन गया है। डॉ आदित्य ओझा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि Rehab Point का उद्देश्य सिर्फ बीमारियों को ठीक करना ही नहीं बल्कि उसे बीमारियों के बारे जागरूक करना और रोकथाम के तरीके भी बताना है।

इस केंद्र पर कमर दर्द,स्लिप डिस्क,सर दर्द ,हाथ पैर में झुनझुनी,विकलांगता कमर दर्द ,गर्दन में नस का दबना,जोड़ों में दर्द,चक्कर आनाएड़ी में दर्द,इंजरी चाइल्ड रिहैबिलिटेशन का इलाज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *