वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णण की बिहार वापसी पुलिस मुख्यालय मे ये बड़ी पद मिली आपराधियों मे मच गया खौफ
![](https://www.hindustannews18.com/wp-content/uploads/2024/12/Screenshot_20241203_123039_Google-1024x1025.jpg)
बिहार प्रशासनिक विभाग से बड़ी खबर पुलिस महकमें से निकलकर सामने आ रही है, जहां सरकार ने सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। गृह विभाग की तरफ से जबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णण को पुलिस मुख्यालय का एडीजी बनाया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस बिहार लौट 1994 बैच के आईपीएस कुंदन कृष्णन को अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय की जिम्मेदारी दे दी गई!
![](https://www.hindustannews18.com/wp-content/uploads/2024/12/1000817927-1024x1013.jpg)
![](https://www.hindustannews18.com/wp-content/uploads/2024/12/1000817994-691x1024.jpg)
राज्य में सात वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।भागलपुर रेंज के डीआईजी भी बदल दिए गए हैं। विवेक कुमार को भागलपुर डीआईजी की कमान सौंपी गई है।
अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ