February 11, 2025
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique
I-GLAM MRS. INDIA INTERNATIONAL 2024-25 WINNER का ख़िताब जीत कर गया की बहू ने किया नाम रौशन

पटना के मिलर हाईस्कूल मैदान में निर्वाचित त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों और ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों ने भरी हुंकार

1 min read

निर्वाचित ग्राम सरकार के अधिकारों का हनन संविधान का उलंघन ।
पटना- पटना के मिलर हाईस्कूल मैदान में निर्वाचित त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों और ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों के अधिकारों में कटौती को लेकर ग्राम स्वराज हमारा अधिकार के नारे से अधिकार रैली में गूंजी आवाज । बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ,त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों,ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों के आह्वान पर भारी संख्या में रैली में पहुंचे प्रतिनिधि ।रैली स्थल के आसपास प्रतिनिधियों के जुटान से सड़के दिन भर अस्त व्यस्त रही । रैली का नेतृत्व बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के अध्यक्ष सह त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि संघ बिहार के संयोजक मिथिलेश कुमार राय कर रहे थे । उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान के 73 वें संशोधन से मिले पंचायती राज संस्थाओं के अधिकारों का हनन किया जा रहा है । निर्वाचित ग्राम सरकार को कुछ लोग अधिकारियों के साथ मिलकर पंगु बनाने का षड्यंत्र रच रहे हैं । मुख्यमंत्री को अंधेरे में रखकर गुमराह कर रहे हैं अधिकारी ।संविधान से मिले 29 विभागों को त्रिस्तरीय संस्थाओं को अभी तक नहीं सौंपना एक सुनियोजित साज़िश है ।राज्य और केंद्र सरकार वित्त आयोग की सिफारिशों को शत प्रतिशत लागू करने का काम करें तभी गांवों का विकास संभव है । पंचायत की योजनाओं को आज केंद्रीयकृत भेंडर के माध्यम से कराने का कार्य किया जा रहा है जो खुलेआम संविधान का उलंघन है ।उन्होंने कहा की नल जल योजना वार्ड सदस्यों से छीना गया जबकि आज पी एच ई डी आज पूरी तरह नल जल में फेल हो चुकी है ।ग्राम कचहरियों को मुख्यमंत्री जी ने जीवंत किया था जिसे अधिकारी मृत प्राय घोषित कर रहे हैं ।न्याय के साथ विकास ग्राम स्वराज हमारा नारा है लेकिन सरकार के कुछ बेईमान अधिकारी मुख्यमंत्री की योजना को धरातल पर नहीं उतारने देना चाहते है ।उन्होंने अपने संबोधन में कहा की आज पूरे पटना की ट्रैफिक व्यवस्था को अधिकारी चरमराने का काम किया वह शोभनीय नहीं है ।पटना जीरो माईल बिहटा गाँधी सेतु दीघा पुल को जाम कराया ताकि प्रतिनिधि पटना नहीं पहुँच सके लेकिन प्रतिनिधियों ने पूरी मजबूती से पैदल चलकर मिलर मैदान भरने का काम किये यह साफ़ संदेश है सरकार को को संविधान प्रदत अधिकार देना होगा ।


मुख्य मांगे-त्रिस्तरीय पंचायतों / ग्राम कचहरियों की मुख्य माँगे:-

  1. 73वें संविधान से मिले 29 विभाग त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं को सौंपते हुए नए सिरे से संकल्प जारी किया जाय एवं ग्राम सभा को स्वतंत्र किया जाए।
  2. ⁠केंद्रीय वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग की सम्पूर्ण सिफारिशों को शत प्रतिशत लागू कराया जाए।
  3. ⁠ केरल मॉडल की तर्ज पर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र / राशन कार्ड / कबीर अंत्येष्टि / श्रमिक निबंधन/सामाजिक सुरक्षा पेंशन/ ( सभी प्रकार) की 1000वृद्धि के साथ स्वीकृति पंचायत स्तर से कराया जाए।
  4. ⁠त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों/ ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों को विधान मंडल सदस्यों के तर्ज पर वेतन/ भत्ता/ पेंशन/आवश्यकता अनुसार सुरक्षा/ आर्म्स का लाइसेंस अपराधिक घटना/प्राकृतिक मौत पर आश्रितों को आर्थिक अनुदान पूर्ण बीमा आदि की सुविधा उपलब्ध कराया जाए।
  5. वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति को नल जल अनुरक्षण एवं संचालन हेतु वित्तीय सुविधा के साथ पूर्ण जिम्मेवारी दी जाए। 6.मनरेगा को कृषि से जोड़ा जाए तथा प्रशासनिक स्वीकृति की दायरा एवं मजदूरी दर बढ़ाते हुए संबंधित इकाइयों के माध्यम से भुगतान कराया जाए।
  6. मनरेगा योजनाओं में 20 योजना की प्रतिबंध को हटाया जाए एवं कार्य करने वाले मजदूरों की कठिन प्रक्रिया को सरल बनाते हुए सभी प्रकार के भुगतान को समयानुसार कराया जाए।
  7. स्थानीय पंचायत निकाय विधान परिषद के चुनाव में अन्य प्रतिनिधियों की तरह ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों को मतदान करने हेतु मतदाता बनवाया जाय।
  8. वित आयोग एवं राज्य योजना द्वारा अनुशंसित कार्यालय सहायता अनुदान ग्राम कचहरी को आवंटित करवाया जाय।
  9. उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम कचहरी को आदर्श ग्राम कचहरी प्रोत्साहन पुरस्कार से पुरस्कृत करवाया जाय।

11.ग्राम कचहरी को सशक्त बनाने हेतु अतिरिक्त आर्थिक अनुदान,ग्राम कचहरी प्रहरी, आदेश पाल, कंप्यूटर ऑपरेटर, भू मापक अमीन का नियोजन करवाया जाय।

निम्न का प्रक्रिया बदलाव किया जाय———
@ सोलर स्ट्रीट लाईट ब्रेडा असफल है ।पूरी प्रक्रिया में बदलाव किया जाय और गुणवत्ता युक्त सोलर लैब से जाँच कराकर पंचायत से अधिष्ठापित किया जाए ।
@त्रिस्तरीय पंचायतों की योजनाओं को वेंडर/ एजेंसियों के हवाले किए जाना बंद किया जाय ।
@ ई पंचायत पोर्टल/ ई ग्राम स्वराज पोर्टल की समस्याओं का समाधान किया जाए ।
@ पंचायत सरकार भवन निर्माण ग्राम पंचायत के माध्यम से कराया जाए एवं ग्राम पंचायतों की भूमिका तय किया जाय। मुख्य रूप से मुख्य वक्ता में पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला पंचायत समिति उप प्रमुख प्रमुख संघ प्रदेश अध्यक्ष रश्मि कुमारी वार्ड संघ के प्रदेश अध्यक्ष गणेश कुमार चौधरी जिला पार्षद प्रदेश अध्यक्ष विश्वजीत दीपांकर सरपंच संघ जिला अध्यक्ष मनोज कुमार राजीव कुमार चौधरी जिला अध्यक्ष सिवान अजय चौहान पुष्पेंद्र ठाकुर जिला अध्यक्ष सरपंच संघ मधुबनी मोहम्मद हसन प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार भूषण उर्फ शेर सिंह राजीव शर्मा प्रमुख संघ अध्यक्ष पटना

अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *