October 3, 2024
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique

बिहार के सबसे लोकप्रिय मॉडलिंग प्रतियोगिता का ऑडिशन शाइनिंग आईकॉन इंडिया का पहला ऑडिशन हुआ संपन्न

1 min read

बिहार के सबसे लोकप्रिय मॉडलिंग प्रतियोगिता का ऑडिशन 24 December 2023 को किया गया |

अमन रंजन ए आर मॉडलिंग स्टूडियो के डायरेक्टर मौजूद रहे।

एवं मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अनामिका मिश्रा सतीश के दास सर्वज्ञ जायसवाल सूर्यांशु कुमार प्रवीण सिंह मदन जी |

शाइनिंग आईकॉन इंडिया मेगा मॉडलिंग हैंड शो का ऑडिशन के दरम्यान सभी लोगों ने इस कार्यक्रम की पिछले वर्षों से सफल आयोजन की प्रशंसा की जिसमे मैं बच्चों ने अलग अलग गानों पर रैंप वॉक की !

पहले ऑडिशन में कुल 50 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया

शो के तरफ से अमन रंजन बताया कि इस शो में सिर्फ पटना ही नहीं भारत भर के प्रतिभावान लोगो के लिए एक प्रतिष्ठित मंच देने का वादा किया है। सो को साइनिंग इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया जाता है।

इससे पहले पटना साइनिंग आईकॉन इंडिया 6 सक्सेसफुल सीजन करवा चुका है। जिसके माध्यम से बिहार के कई टेलेट उभर के बाहर आए शाइनिंग स्टार अवार्ड के माद्यम से भारत के 51 उत्कृष्ठ अनुभूतियों को सम्मानित भी किया जाता है और किया जाएगा।

ग्रैंड फिनाले में बड़े चेहरे जैसे मिस इंडिया मिस यूनिवर्स उपस्थित रहेंगे

अकबर ईमाम एडिटर ईन चीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed