रफ़्तार का कहर पटना के अटल पथ पर तेज रफ्तार होंडा सिटी कार आनियंत्रित होकर पलट गई अफरा तफरी का माहौल
1 min read
इस वक्त की बड़ी खबर है पटना के अटल पथ पर तेज रफ्तार होंडा सिटी कार आनियंत्रित होकर पलट गई है आपको बता दें की गाड़ी में चार लोग सवार थे हादसा होने के बाद तीन लोग मौके से फरार हो गए हैं सूत्रों की माने तो चालक नशे की हालत में था जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है लेकिन जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है वह अभी बताने के लायक नहीं है यह घटना हुई है पानी टंकी फुट ओवर ब्रिज के पास जैसा कि स्थानीय लोगों ने बताया कि होंडा सिटी की रफ्तार तकरीबन 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास रही होगी लोगों का कहना है की गाड़ी और निरंतरित होकर रोड के साइड पिलर पर लगे लोहे से जाकर टकरा गई इस तरह की घटना अक्सर मरीन ड्राइव और अटल पथ पर ओवर स्पीड के चलते घटना घटने रहती है प्रशासन भी इसको रोकथाम के लिए जगह-जगह पर स्पीड निरंतरण करने के लिए लगातार मुहिम चला रही है

कार सवार की माने तो तेज गति से जा रही एक दूसरी गाड़ी ने अचानक दाहिनी तरफ टर्न लिया और उसी को बचाने के क्रम में कर पलट गई। फिलहाल ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंच गई कर सवार खुद को खुशकिस्मत मान रहे थे कि हादसे में किसी को खरोच तक नहीं आई।
समीर मालिक सब एडिटर
