पटना में धूमधाम से किन्नर और दिव्यांगों ने अबीर गुलाल और फूलों से खेली होली
1 min readआज पटना के युवा आवास फ्रेजर रोड सभागार में दिन के (12 ) बजे से किन्नर और दिव्यांग समुदाय द्वारा एक जोरदार होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया !
होली का रंग किन्नर और दिव्यांगों के संग में जहां किन्नर पारंपरिक होली के गीतों पर खूब नाच रहे थे , दिव्यांगो मे भी होली की खुमार चढ़कर बोल रहा था !
किन्नर जहां होली के गीत – जोगीरा आदि गाते हुए नाच रहे थी वही दिव्यांग भी किन्नर को अबीर का गुलाल लगा रहे थे , एक तरफ फूल तो दूसरी तरफ अबीर गुलाल से पूरा माहौल लाल लाल हो गया था !
दिव्यांग और किन्नर बिहार में एक साथ होली के शुभ अवसर पर शामिल होते हैं , आयोजक श्री धनंजय कुमार सचिव पवन सीबीओ , भरत कौशिक संयोजक किन्नर अधिकार मंच , राकेश कुमार राज्य सचिव बिहार विकलांग अधिकार मंच ने बताया कि पिछले 8 वर्षों से यह होली समागम होते आ रहे हैं , जहां सैकड़ों की संख्या में समाज के प्रतिष्ठित लोग आते हैं और दिव्यांग तथा किन्नरो को होली की शुभकामना देकर प्रोत्साहित करते हैं !
मौके पर किन्नर प्रतिनिधि :- डिंपल जैस्मिन , सुमन मित्रा , सोना , पूजा , हनी , बॉबी , रानी , मानसी , गौरी , आस्था कोमल के अलावे आदि होली की गीतों से लोगों को खूब नचा रही थी , वही दिव्यांग प्रतिनिधि नितेश कुमार , अनिल कुमार राय , सोनू कुमार , अनिल कुमार , नितीश कुमार आदि अबीर लगा लगा कर खुशी मना रहे थे !
इस अवसर पर विभिन्न संस्था के प्रतिनिधि दिव्यांग फ्यूचर एसोसिएशन , बिहार नेत्रहीन परिषद , कौशल्या फाउंडेशन , ब्रेड संस्था तथा कोलकाता रिश्ता आदि की भागीदारी रही !
मुख्य अतिथि डॉ नवल किशोर शर्मा वरिष्ठ समाजसेवी भी उपस्थित थे ।
अकबर ईमाम एडिटर ईन चीफ