पटना में लगी भूकंप के जबरदस्त झटके भूकंप की तीव्रता लगभग 7.1 मापी गई है।
बिहार से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां लोग भूकंप का झटका महसूस कर घरों से बाहर निकल भागे। पटना समेत कई जिलों में लोगों ने यह झटका ज्यादा महसूस किया। आज सुबह करीब 6:38 के करीब लोगों को भूकंप के झटका महसूस हुआ। इस दौरान लोग काफी डर गए। भूकंप का झटका महसूस होते ही अधिकतर लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। पटना में भूकंप का झटका करीब 30 सेकंड तक महसूस किया गया। पटना के अलावा मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, सीवान, समस्तीपुर, मुंगेर, किशनगंज, वैशाली समेत अन्य शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
दरअसल, मंगलवार की सुबह अभी लोग ठीक से जगे भी नहीं थे कि भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। सुबह करीब 6 बजकर 37 मिनट पर झटके महसूस किए गए। लोग अपने घरों से बाहर निकलकर भागे। झटके तेज थे, ऐसे में लोगों में थोड़ी देर के लिए खौफ हो गया। भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है।
अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ