पत्रकारों से डर गए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कहा प्रयागराज में कांड हो चुका है थोड़ा दूर रहिए
नेताओं को अब पत्रकारों की भीड़ डराने लगी है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि आज केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह राजधानी पटना में पत्रकारों को देखकर डर गए।
बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम आयोजन स्थल का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को पत्रकारों ने घेर लिया। यह देखकर उन्हें प्रयागराज कांड की याद आ गई। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि, प्रयागराज में कांड हो चुका है भाई थोड़ा दूर रहिए।
साथ ही पत्रकारों के से बातचीत के दौरान गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार और आरजेडी पर जमकर हमला बोला।
ग़ौरतलब है कि बागेश्वर सरकार के बिहार आने से पहले सियासी घमासान मचा हुआ है। तेजप्रताप और राजद नेताओं के बयान के बाद बीजेपी ने मोर्चा संभाल लिया है। केंद्रीय गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि गांधी मैदान में बागेश्वर सरकार को सनातन धर्म के प्रचार की इजाजत नहीं दी गई। जिसके बाद बीजेपी लगातार राज्य सरकार पर हमलावर है।
समीर मलिक सब एडिटर