December 7, 2024
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique

बिहार की एक ऐसी सड़क जिसकी जर्ज़र हालत को देख कर आप रह जायेंगे दंग

आपको बता दूं कि यह रोड हसपुरा जिला औरंगाबाद बिहार मैं है इस रोड को हसपुरा अमझर रोड के नाम से भी जाना जाता है इस रोड से गया जहानाबाद और टाटा की आवागमन होती है,इस रोड पर छोटी बड़ी गाड़ियां जिसमें बस ट्रक टेंपो बाइक इत्यादि इसी रोड का इस्तेमाल करते हैं

यह रोड दो धार्मिक स्थल को जोड़ती है जिसमें अमझर शरीफ और देवकुंड हैँ!!अमझार शरीफ में सालाना उर्स लगती है और वही देवकुंड में भी बहुत बड़ा मेला लगता है देवकुंड जाने के लिए तीर्थयात्री सावन के महीने में इसी रास्ते का ज्यादा इस्तेमाल करते है!!

लेकिन इतना महत्वपूर्ण रोड होने के बावजूद किसी भी जनप्रतिनिधि की इस पर ध्यान नहीं है

ऐसा यहाँ के लोगों का कहना हैँ यह बहुत दुर्भाग्य की बात है इस रोड की यह स्थिति के कारण आए दिन दुर्घटना का शिकार लोग होते हैं स्थानीय और गाड़ी वाले से बात करने पर उनलोगो ने कहा की उम्मीद करते हैं इस रोड की दयनीय स्थिति को देखकर सरकार इस जर्ज़र रोड के संज्ञान लेगी!

कादिर खान वरिष्ठ पत्रकार


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *