लायंस क्लब ऑफ पाटलिपुत्र आस्था, CASAMED एवं अक्षत सेवा सदन के सहयोग से सीआईएसएफ कैंपस फुलवारी में सीआईएसएफ के सदस्यों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया।
1 min read
लायंस क्लब ऑफ पाटलिपुत्र आस्था, CASAMED एवं अक्षत सेवा सदन के सहयोग से सीआईएसएफ कैंपस फुलवारी में सीआईएसएफ के सदस्यों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया।

उद्देश्य था की सीआईएसएफ जवानों को उचित स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाए । सीआईएसएफ के जवान हर मौसम में कष्ट सहते हुए समाज की सेवा करते है।
आज के स्वास्थ्य शिविर में DR अमूल्य कुमार सिंह, DR S P GUPTA, DR नीता नाथ, DR MANISH, D K GUPTA, SUSHMAN, संजू, काजल, सनी, आशा,, नीतू, सुजाता, नरेश, संजीव इत्यादि ने योगदान दिया और जवानों को देखने के बाद उचित परामर्श दिया।

शिविर में निशुल्क हड्डियों के कमजोरी की जांच, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ECG की जांच की गई। करीब १२५ सदस्यों की जांच कर परामर्श दिया गया।
CASAMED के द्वारा प्रायेक जवान को उनके शरीर की समस्याओं के अनुसार व्यायाम सिखलाया गया।

हम सब का उद्देश्य है की समाज को बीमारियो से दूर किया जाए और प्रत्येक को प्रेरित करे की वह अच्छे स्वास्थ्य के लिए, पौष्टिक भोजन खाए, और व्यायाम जरूर करे। स्वस्थ शरीर, स्वस्थ समाज का निर्माण करता है। सीआईएसएफ कमांडेंट और जवानों ने लायंस क्लब और अक्षत सेवा सदन के सदस्यों को धन्यवाद दिया ,
अकबर ईमाम एडिटर ईन चीफ

