मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सेन डॉयग्नोस्टिक के निदेशक एवं प्रख्यात पैथोलॉजिस्ट डॉ० संदीप सेन के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की ।
मुख्यमंत्री ने सेन डॉयग्नोस्टिक के निदेशक डॉ० संदीप सेन के निधन पर गहरी शोक संवदेना व्यक्त
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि डॉ० संदीप सेन एक प्रख्यात पैथोलॉजिस्ट थे और वे सेन डॉयग्नोस्टिक के संस्थापक स्व0 डॉ0 दिलीप सेन के पुत्र थे । डॉ० संदीप सेन ने सेन डॉयग्नोस्टिक को आसमान की ऊंचाईयों तक पहुँचाया। डॉ० संदीप सेन द्वारा जो काम किया गया है, वह चिकित्सा के क्षेत्र में आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सेन डॉयग्नोस्टिक की इतनी ख्याति है कि इस संस्थान के द्वारा किया गया टेस्ट अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अस्पताल और चिकित्सक बेहिचक मानते हैं उन्होंने कहा कि डॉ० संदीप सेन ने चिकित्सा के क्षेत्र में जो काम किया है, वह बिहार और देश के लिए गौरव की बात है। उनका निधन चिकित्सकीय क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है ।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
अकबर ईमाम एडिटर ईन चीफ