September 14, 2024
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique

सर्वहित एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट, पटना और वुमेन हेल्थ क्लीनिक, छपरा के संयुक्त प्रयास से पटना के राजेन्द्र नगर, रोड न० 2 में स्थित किड्स केयर इंटरनेशनल, द प्री स्कूल कैम्पस में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

सर्वहित एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट, पटना और वुमेन हेल्थ क्लीनिक, छपरा के संयुक्त प्रयास से 04 दिसम्बर 2022 को पटना के राजेन्द्र नगर, रोड न० 2 में स्थित किड्स केयर इंटरनेशनल, द प्री स्कूल कैम्पस में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया ।

रक्तदान करने वालों में संस्था के सेक्रेटरी आफताब खान, रेखा कुमारी (शिक्षिका), समाजसेविका तब्बसुम अली, अभिजीत कुमार, जावेद आलम, बिकाश कुमार,गुलाम गौस साहब, अक्षत आनंद,और निर्मला कुल 9 रक्तवीरों ने रक्त देकर इस रक्तदान महादान के अभियान अपनी भागीदारी पेश करके मिसाल पेश की ।

पुरूषों से ज्यादा महिलाओं में रक्तदान को लेकर ज्यादा उत्साह देखा गया । सभी ने एक स्वर में कहा कि इससे बड़ा कोई पुण्य का काम नहीं है, मेरा रक्त अगर किसी के काम आ जाये इससे बड़ी खुशी क्या होगी हम सबो के लिए ।


ट्रस्ट के ट्रस्टी व प्री स्कूल की संचालिका शाइस्ता प्रवीण ने बताया कि हमारी संस्था के द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन के साथ साथ जागरूकता अभियान बड़े पैमाने पर चलाया जाएगा जिससें लोग रक्तदान की अहमियत को समझ सकें । वही रक्तदान शिविर के सहयोगी संस्था छपरा के वुमेन हेल्थ क्लीनिक के मैनेजिंग डायरेक्टर व छपरा के युवा सामाजिक कार्यकर्ता तारिक़ अनवर ने कहा कि छपरा में फ्री हेल्थ कैम्प व ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन उनके द्वारा कई बार किया जा चुका है,

आगे भी बेहतर महिला स्वास्थ्य व स्लम एरिया में निर्धन बच्चों के बीच मुफ्त शिक्षा देने का मुहिम दोनो संस्थाओं के द्वारा सामूहिक रूप से किया जाए । कार्यक्रम में मुख्य रूप से पाल्म व्यू हॉस्पिटल व ब्लड सेंटर, जगदेव पथ,पटना के डायरेक्टर एस०के० सिन्हा, मैनेजर शाहबाज आलम, रश्मि श्रीवास्तव, कार्यक्रम पदाधिकारी नदीम अहमद, समाजसेवी प्रोफेसर नूतन पटेल, आशुतोष कुमार, मनोज कुमार झा आदि मौजूद थे!!

अकबर ईमाम एडिटर ईन चीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *