September 14, 2024
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique

मेदांता सूपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल कंकरबाग में उड़ान सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया.जिसका टॉपिक अचानक हृदय गति का क्यों बंद हो जाना?

1 min read

इन दिनों जिस चीज़ के बारे में सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वह है स्वास्थ्य। हर कोई इस बात के प्रति सचेत हो गया है कि क्या खाएं और क्या ना खाएं। लोगों ने खुद को फिट रखने के लिए शारीरिक व्यायाम या खेलों में भाग लेना शुरू कर दिया है।

इसके परिणामस्वरुप कई जिम खुल गए हैं। स्वास्थ्य कंट्रोल भी हर इलाके में बढ़ रहा है। इसी सिलसिले में कल दिनांक 25/09/2020 को मेदांता सूपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल कंकरबाग में उड़ान सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया.जिसका टॉपिक अचानक हृदय गति बंद पर जाना था

..इस सेमिनार में मेदांता सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ रवि शंकर सिंह. उड़ान सोशल वेल्फ़ेर ट्रस्ट के चेयरमैन ए.के. सोनी , डॉ रवि प्रकाश , डॉ जे पी एस बादल डॉ प्रशांत भूषण, डॉ शहबाज के साथ साथ राज्य के विभिन्न जगहों से लगभग 200 प्रतिभागियों से भाग लिया

..जिसमें सभी प्रतिभागियों को CPR से सम्बंधित विशेष जानकारी दे कर प्रशिक्षित किया गया.. इस मौकें पर अबकाश महेश्वरी , पुष्प ज्योति रानी, धर्मेश तिवारी , रौशन कुमार, रोहित कुमार , निशांत कुमार मल्लिक , शबा हासमी , मनु प्रिया , मानस झा , समेत सभी प्रतिभागियों को सर्टिफ़िकेट दे कर सम्मानित किया गया और आने वाले दिनों में इस तरह का सेमिनार आयोजन किया जाएगा।

समीर मलिक सब एडिटर की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *