बिहार की बेटी नैना रॉय ने बंगाल में जीता आई ग्लैम मिसेज़ इंडिया दिवा 2024-2025 का ख़िताब
1 min readकहते हैँ की हौसलों को उड़ान भरने के लिए उसमें मेहनत और दृढ़ निश्चय का पंख लगना पड़ता है तब जाकर आसमान की ऊंचाई को हासिल किया जा सकता है इसी दृढ़ निश्चय और कठिन परिश्रम से और लगन से पटना की नैना राय ने बंगाल में आयोजित आई ग्लैम मिसेज़ इंडिया दिवा 2024 -2025 का ख़िताब जीता!
भारतीय स्तर की प्रतियोगिता के बीच मिसेज़ इंडिया दिवा 2024-2025 का ख़िताब जितना बहुत ही गर्व की बात हैँ नैना राय ने कहा कि इस खीताब को जीतने के लिए बहुत ही मेहनत और परिवार का साथ होना बहुत जरूरी है
नैना राय के बिहार से लेकर बंगाल तक का सफर 1 दिन की मेहनत का नहीं है बल्कि उनके अथक प्रयास का नतीजा है इसकी शुरुआत उन्होंने अपने कॉलेज के जमाने से ही कर दी थी और उन्होंने सौन्दर्य प्रतियोगिता मैं भाग लेकर काफी पुरस्कार भी जीता
लेकिन उनका सबसे महत्वपूर्ण ख़िताब पटना में आयोजित आई ग्लैम मिसेज़ इंडिया बिहार का ख़िताब जीतकर अपनी एक अलग पहचान बनाई! इस किताब की सफलता का श्रेय अपनी प्यारी सी बिटिया जो खुद आई ग्लैम 2024 की लिटिल चैंपियन हैँ और अपने पिता को देती हैँ
नैना रॉय ने कहा की महिलाओं को सर्वप्रथम अपनी सोच पर विजय प्राप्त करनी होती है और यही सोच उन्हें आगे तक ले जाता है
उन्होंने आई ग्लैम की डायरेक्टर और फाउंडर देवजानी मित्रा को विशेष आभार व्यक्त करती हैं कि उन्होंने मुझे आगे बढ़ने में काफी सहयोग किया और अपने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद के साथ भविष्य की शुभकामनाएं देती हूँ…
अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ