गया की बहू बंगाल में जीता आई ग्लैम Mrs india international 2024-25 का ख़िताब बिहार का किया राष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन
1 min readफैशन इवेंट एक ऐसा आयोजन है जहां नवीनतम फैशन ट्रेंड्स और डिज़ाइन्स को प्रस्तुत किया जाता है।
इसमें डिज़ाइनर्स, मॉडल्स और फैशन इंडस्ट्री से जुड़े लोग भाग लेते हैं। इवेंट में कपड़ों, जूतों, और एसेसरीज़ के नए कलेक्शन का प्रदर्शन होता है।
रनवे शो फैशन इवेंट का मुख्य आकर्षण होता है, जिसमें मॉडल्स कैटवॉक करती हैं।
इन आयोजनों में फैशन के साथ संगीत और लाइटिंग का विशेष तालमेल होता है। यह इवेंट फैशन इंडस्ट्री में नेटवर्किंग के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करता है।
बिहार के गया जिले की बहू कुमारी कंचन का सफर बिहार से कोलकाता तक काफ़ी खूबसूरत रहा परिवार के समर्थन के बिना यहाँ तक जाना या यहां तक पहुँचना या अपनी पहचान बनाना बेहद मुश्किल था
मगर मुझे परिवार का मेरे पति का और बच्चों का पूरा समर्थन मिला और मैं इनके समर्थन से आज राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2024-25 विजेता का ख़िताब जीत कर बिहार के गया जिले का नाम रोशन की जिसके लिए दिल से आभार मेरी परिवार का और आई ग्लैम की टीम का और सबसे जाएदा दिल से धन्यवाद देवयानी मैम को देना चाहती हूँ की उन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया और मेरा हमेशा मनोबल बढ़ाया…