गरबा नाइट में उमड़ा जन सैलाब,लोगों ने किया जमकर डांस, कइयों के सैंडल भी टूटे
1 min readपटना : दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर राजधानी पटना के विभिन्न स्थानों पर डांडिया का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में SA Warriors Dance Studio के द्वारा गरबा नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें पटना के विभिन्न इलाकों के लोगों ने काफ़ी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
वहीं इस डांडिया का आयोजन S.A Warriors Dance Studio ने किया। जिसकी ऑर्गेनाइजर अनुप्रिया श्रीवास्तव, अभिषेक स्काइप, रोहित एवं मनमीत थे और कार्यक्रम महेश नगर के सिटी लाउंज रिसॉर्ट में हुआ। जिसमें डांस, मस्ती व डीजे और कई प्रकार के व्यंजनों का दर्शकों ने जमकर लुफ्त उठाया।
नवरात्र के शुभ अवसर हुए इस आयोजन में अमित कुमार, सनी कुमार, अंकित गुप्ता, अंशु गुप्ता, शशि कुमार आदि का मुख्य रूप से बहुत ही महत्त्वपूर्ण योगदान रहा। साथ ही सभी आयोजकों के कड़ी मेहनत के कारण गरबा नाइट 2023 का सफल आयोजन संपन्न हुआ।
वही गरबा नाइट में ऐसे वॉरियर के छोटे बच्चों ने भी मंच पर अपने डांस का जलवा दिखाया साथ ही सेंड फोर्ड पब्लिक स्कूल के बच्चे लोगों ने भी गरबा नाइट कर लोगों का दिल जीत लिया।