February 11, 2025
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique
I-GLAM MRS. INDIA INTERNATIONAL 2024-25 WINNER का ख़िताब जीत कर गया की बहू ने किया नाम रौशन

TFW रनवे नाइट और डैजलिंग दीवा में जुटे बिहार के कोने कोने से मॉडल्स

1 min read

Pinak Production के बैनर तले पाटलिपुत्र गोलंबर स्थित होटल ऑर्किड में TFW बिहार फैशन वीक और मिस्टर एंड मिस डैजलिंग दीवा संपन्न हुआ।जिसमें बिहार के कोने कोने से बच्चे ने भाग लिया। इस शो के Powered by थे एम एस फोटोग्राफी और Co Powered by थे Hi Tech Interior
सपोर्टिंग पार्टनर ने रिफाइन इवेंट्स से रशीद नदीम और फैजान अहमद थे।


जज के रूप में सिद्धेश जादव दादा साहब फाल्के अवॉर्ड पुरस्कृत, विशाल सिंह मिस्टर इंडिया विनर एवं मिस दीवा 24 विनर पंखुड़ी मौजूद थी। इस कार्यक्रम में आकर्षण के केंद्र थे भोजपुरी स्टार शिवेश मिश्र और उन्होंने अपने गाने पे डांस भी किया और गणतंत्र दिवस की शुभकामय भी दी।

चीफ गेस्ट के रूप उपस्थित थे डॉ जमशेद अनवर,गोल्ड मेडलिस्ट,किडनी रोग विशेषज्ञ,वीआईपी गेस्ट में प्रोफेसनल एक्टर आदर्श केशरी एवं प्रोफेशनल मॉडल अदिति भावना,बिहार के बहुचर्चित एंकर मॉडल समीर मालिक,उन्नति,रिया सिंह,ऋषभ सिंह। मॉडल्स को कोरियोग्राफ किया था मॉडल एवं बिहार टॉप मॉडल विनर शिव शंकर,सोना रॉय।

मॉडल्स के बीच कड़ी टक्कर के बाद जज के डिसीजन के बाद विजेता के रूप में रही जेनिफर रॉय वहीं फर्स्ट रनरअप दिव्य कुमारी और सेकंड रनरअप रही शताक्षी कश्यप और थर्ड रनरअप रही वैष्णवी गुप्ता।


वहीं लड़कों में विजेता बने मोहम्मद दानिश फर्स्ट रनरअप रहे जुल्फिकार और सेकंड रनरअप रहे अनुज गुप्ता। रनवे वीक में मॉडल्स ने लखनऊ के डिजाइनर विभांशु मिश्र,दिल्ली से दीपक कुमार,आगरा से शांतनु शर्मा,बिहार के फैशन डिजाइनर्स में उपस्थित थे अफसर,जफर राजा,मेघा गुप्ता एवं डिजाइनर खुशी शामिल थी।कोमल गुप्ता की शानदार ड्रेसेस पहनकर मॉडल ने वॉक किया। मॉडल्स को खूबसूरत लुक्स देने के लिए मेकअप आर्टिस्ट नीलम ब्यूटी सैलून एवं
सिमरन कौर मेकअप मैनेजमेंट की टीम ने जबरदस्त टचअप से स्टार की तरह चमक रहे थे मॉडल्स।

इस शो कामयाब बनने में सबसे ज्यादा अहम रोल स्पॉन्सर्स का था जिन्होंने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और सक्सेसफुल बनाया।स्पॉन्सर्स में शामिल थे।ग्रूमिंग पार्टनर NAFT इंडिया,फूड पार्टनर बृजवासी स्वीट्स,
कुमार एंटरप्राइजेज,भावना कलेक्शन से भावना,राधारानी प्रोडक्शन से चंदन कुमार,एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन से अभिनाश अरोड़ा,निशा झा,विशाल शर्रफ,कृति म्यूजिक हिट्स,ASR मीडिया से आदर्श रंजन, प्रियांशु,प्रेम उपस्थित थे। बेस्ट फोटोग्राफर मौजूद थे लम्हे को कैद करने के लिए सोनू स्टूडियो,उदय वीडियो,रेहान खान फिल्म्स, कैंडिड फोटोग्राफी।

इस शो के शो की मैनेजर थी अश्क शर्मा, टीम हेड नफीस हैदर, इवेंट मैनेजमेंट सागर शांडिल्य,अरबाज जाफर शेख,कोमल आर्य,प्रांजुल,हर्षिता,मोनालिसा उपस्थित थी।इस कार्यक्रम को बढ़चढ़ कर साथ दिया आतिफ स्पीकर एवं चंदन कुमार ने।

शो ऑर्गनाइजर ने कहा कि अगले साल बिहार के मॉडल्स के लिए कुछ अच्छा और बड़ा करेंगे जिससे बिहार के मॉडल्स को मॉडलिंग के लिए बिहार से बाहर न जाने पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *