राजस्व कर्मचारी-सह-प्रभारी अंचल निरीक्षक को मोटी रकम रिश्वत लेते हुए निगरानी टीम ने रंगे हाथ धड़ दबोचा
1 min read
श्री भोगेन्द्र झा, राजस्व कर्मचारी-सह-प्रभारी अंचल निरीक्षक, अंचल पुपरी, जिला- सीतामढ़ी 51,000/- रु० रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम के द्वारा आज दिनांक 27.01.2025 को निगरानी थाना कांड सं0-04/25 दिनांक 24.01.2025 में श्री भोगेन्द्र झा, राजस्व कर्मचारी-सह-प्रभारी अंचल निरीक्षक, अंचल पुपरी, जिला- सीतामढ़ी को 51,000/- (इक्यावन हजार) रुपये रिश्वत लेते पुपरी अंचल, सीतामढ़ी परिसर से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
उक्त प्रकरण में परिवादी श्री कामेश ठाकुर, पिता स्व० रामचन्द्र ठाकुर, ग्राम+पो०- बाजितपुर बौरा, थाना अंचल पुपरी, जिला- सीतामढ़ी द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में दिनांक 20.01.25 को शिकायत दर्ज कराया गया था कि आरोपी श्री भोगेन्द्र झा, राजस्व कर्मचारी, अंचल पुपरी, जिला सीतामढ़ी द्वारा छः डीड का प्रति डीड 9,000/- रु० के दर से दाखिल-खारिज रिपोर्ट बढ़ाने के लिए 54,000/- रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है।

प्रथम द्रष्ट्या आरोप सही पाये जाने के पश्चात् उपरोक्त कांड अंकित कर अनुसंधानकर्ता श्री पवन कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया, जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त श्री भोगेन्द्र झा, राजस्व कर्मचारी-सह-प्रभारी अंचल निरीक्षक, अंचल पुपरी, जिला सीतामढ़ी को 51,000/- (इक्यावन हजार) रुपये रिश्वत लेते पुपरी अंचल, सीतामढ़ी परिसर से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत माननीय न्यायालय, निगरानी, मुजफ्फरपुर में उपस्थापित किया जायेगा।
अपीलः
जो भी नागरिक भ्रष्टाचार से संबंधित जानकारी देना चाहते हैं, वे निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना में उपस्थित होकर या निम्नलिखित नंबरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।
लैंडलाइन नंबरः
0612-2215033,
0612-2215032,
0612-2215037, 0612-2999752
हेल्पलाइन नंबरः 0612-2215344
मोबाइल नम्बरः 7765953261
0612-2215030,
0612-2215036,
कादिर खान वरिष्ठ पत्रकार