December 7, 2024
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique

दीनबंधु फाउंडेशन के तरफ से वृद्धा आश्रम में मनाया गया ऐसा होली मिलन समारोह जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा

दीनबंधु सुरुचि सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में पटना सिटी के गुलजरबाग स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धों के बीच होली के पावन अवसर पर भोजन कराया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए

डेप्युटी कमिश्नर स्टेट टैक्स जीएसटी,बिहार समीर परिमल और रोहित रंजन डेप्युटी कमिस्नर,राज्य कर आयुक्त तथा चर्चित समाजसेवी महंत आनंद भगत और साथ ही राजधानी पटना के कई गणमान्य लोग मौके पर मौजूद रहे।

जिसमे समाजसेवी श्री आनंद त्रिवेदी जी,अमन साकेत जी,भावना शर्मा जी,अनीता शर्मा जी प्रेम निषाद जी, संजय अलबेला जी,नवल किशोर साहनी जी, निशा मेहता,सुनील निषाद जी,रोहित प्रजापति, अर्श इत्यादि मौजूद रहे। टीम दिन बंधु के संस्थापक सात्विक सक्सेना जी तथा पटना जिला के मुख्य समन्वयक विक्की साहनी ने कार्यक्रम का संचालन किया!!

अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *