February 17, 2025

पुण्यश्लोक अहिल्याबाई सोनी टीवी के पॉपुलर शो में मुक्ताबाई होलकर का रोल निभाएंगी प्रसिद्ध बाल कलाकार साची तिवारी

पुण्यश्लोक अहिल्याबाई सोनी टीवी के पॉपुलर शो में प्रसिद्ध चाइल्ड एक्टर साची तिवारी अहिल्याबाई होलकर की बेटी मुक्ताबाई होलकर का रोल निभाएंगी सोनी टेलीविजन पर अहिल्याबाई होलकर सोमवार से शुक्रवार शाम 7:30 बजे आता है है इसमें एक औरत के साहस और शक्ति की कहानी है जिन्होंने 18वीं सदी की तमाम कुर्तियों को दरकिनार किया और एक ऐसा नाम बनी जिसने ना केवल इतिहास रचा

बल्कि कई लोगों को प्रेरित भी किया पॉपुलर चाइल्ड एक्टर साची तिवारी ने इस शो में अहिल्याबाई की बेटी मुक्ताबाई होल्कर का रोल निभाएंगी पर्दे पर इतना महत्वपूर्ण रोल निभाने को लेकर साची ने कहा मैं बहुत उत्साहित हूं क्योंकि मुझे अहिल्याबाई की बेटी का रोल निभाने का मौका मिल रहा है

यह रोल बड़ा चैलेंजिंग है इसलिए मुझे अपने इस रोल पर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने का इंतजार रहेगा यह वाकई एक शानदार शो है जो दर्शकों पर गहरा असर करेगा आप लोग अपना प्यार और आशीर्वाद दें और इस शो को सोनी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार शाम 7:30 बजे जरूर देखें,साची तिवारी महज 3 वर्ष के उम्र से अभिनय कर रही हैं इन्होंने इसके पूर्व बहुत से सीरियल मूवी और ऐड में भी काम किया है और कर रही है!

साची ने फिल्मी दुनिया के हस्ती महानायक अमिताभ बच्चन और बहुत सारे अन्य कलाकारों के साथ भी काम किया है और कर रही हैं इसी कड़ी में साची तिवारी को सोनी टीवी के सीरियल अहिल्याबाई होलकर मैं काम मौका मिला है!

अकबर ईमाम एडिटर ईन चीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *