पटना मे सीता के बदलते रूप’ फिल्म के साथ हुआ साउथ एशिया महिला फिल्म फेस्टिवल का रंगारंग आगाज़
1 min readसाउथ एशिया वुमेन फिल्म फेस्टिवल 2023
मगध महिला महाविद्यालय में साउथ एशिया वुमेन फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन श्री जितेन्द्र कुमार राय, माननीय मंत्री, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा किया गया | उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विभाग कलात्मक गतिविधियों के लिए निरंतर कृत संकल्पित है और इसी क्रम में विभिन्न अवसरों पर बाल फिल्मोत्सव, महिला फिल्मोत्सव आदि का आयोजन किया जा रहा है | उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्राचीनतम कलाओं के संरक्षण एवं नवीनतम कलाओं के लिए सदैव प्रयासरत है | विभाग द्वारा इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सोनपुर मेले का आयोजन भी किया जाता रहा है साथ ही फिल्म विकास नीति का भी निर्माण किया जा रहा है |
साउथ एशिया वुमेन फिल्म फेस्टिवल के बारे में जानकारी देते हुए कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी ने बताया कि इस फिल्म फेस्टिवल पटना के चार शैक्षणिक संस्थानों मगध महिला कॉलेज, चाणक्य लॉ विश्वविद्यालय, चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट तथा निफ्ट में किया गया है | उन्होंने समारोह में उपस्थित सभी प्रतिभागी छात्राओं को कहा कि फेस्टिवल में आज ‘सीता के बदलते रूप’ फिल्म की स्क्रीनिंग की जाएगी जिसे वे देखें एवं वो जो बनना चाहती हैं उसके लिए प्रयास करें Sky Is The Limit | फिल्म फेस्टिवल के आयोजन के लिए उन्होंने मगध महिला महाविद्यालय के प्राचार्य को भी धन्यवाद दिया |
‘सीता के बदलते रूप’ फिल्म की निर्देशिका ने भी अपने संबोधन में सभी प्रतिभागियों से फिल्म देखने का आग्रह करते हुए फिल्म के विषय को भी साझा किया | इस फेस्टिवल में अपनी फिल्म को प्रदर्शित किये जाने हेतु विभाग के प्रति अपनी कृतज्ञता भी व्यक्त की |
प्रो. नमिता कुमारी, प्राचार्या, मगध महिला महाविद्यालय ने इस फेस्टिवल का शुभारम्भ करने का अवसर देने के लिए कला, संस्कृति एवं युवा विभाग को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें उम्किद है कि भविष्य में भी उनके महाविद्यलय को मौका दिया जायेगा | साथ ही उन्होंने सभी चत्त्राओं से भो आग्रह किया कि उनके कॉलेज में आयोजित किये गए फिल्म फेस्टिवल एवं प्रदर्शनी में सभी छात्राएं भाग लें | उन्होंने छात्राओं से कहा कि शादी के बाद यदि पैसे खर्च करना हो तो पति से पैसे मत मांगना, बल्कि खुद को आत्मनिर्भर बनाना |
उद्घाटन समारोह में ख्यातिलब्ध टी.वी. व फिल्म अदाकारा अस्मिता शर्मा भी आकर्षण का केंद्र रहीं | कार्यक्रम में अपने उद्बोधन के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार की बेटी होने के नाते उन्हें हमेशा बिहार आना अच्छा लगता है, उन्हें बिहार से काफी उम्मीदें रहती हैं | फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने के लिए उन्हें आमंत्रित किये जाने पर विशेष रूप से उन्होंने कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, का आभार व्यक्त किया |
अलोक अधिकारी, सहायक निदेशक, फिल्म साऊथ एशिया, नेपाल द्वारा बताया गया कि इस फिल्म फेस्टिवल में भारत के साथ साथ नेपाल, श्रीलंका एवं बंगला देश की फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जायेगा | उन्होंने कहा की इस तरह का आयोजन बिहार राज्य में पहली बार किया जा रहा है जिसके लिए वे कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा दिए गए सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया |
अंत में निदेशक कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया |
अकबर ईमाम एडिटर ईन चीफ