चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में साउथ एशिया महिला फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन ‘द सिटी दैट स्पोक टू मी’ फिल्म का प्रदर्शन किया गया
साउथ एशिया वुमेन फिल्म फेस्टिवल 2023
03 फरवरी 2023
चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में साउथ एशिया वुमेन फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन का उद्घाटन चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति पूर्व न्यायधीश श्रीमती मृदुला मिश्रा द्वारा किया गया | स्वागत संबोधन एसोसिएट प्रोफेसर श्रीमती प्रियदर्शनी ने किया|
माननीय कुलपति पूर्व न्यायधीश श्रीमती मृदुला मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि कला एवं साहित्य मानव सभ्यता के विकास का एक प्रमाणिक दस्तावेज है और यह आम जन जीवन को ही प्रतिबिंबित करता है | विश्वविद्यालय में इस प्रकार का आयोजन से बच्चों के सर्वांगीण बिकास में सहायक होगा इसमें कोई संदेह नहीं है |
चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री मनोरंजन प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की यह पहल काफी सराहनीय है और ऐसे प्रयास निरंतर होने चाहिए |
उद्घाटन सत्र में प्रख्यात कलाकार प्रेमलता मिश्र एवं साउथ ईस्ट एशिया फिल्म सोसाइटी के आलोक अधिकारी ने भी अपने विचार रखे| धन्यवाद ज्ञापन कला संस्कृति युवा विभाग के निदेशक श्री बिरेन्द्र कुमार ने किया|
फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के सभागार में लगभग 200 छात्र –छात्राओं के बीच दिव्यांगो पर केन्द्रित निर्देशक निहारिका पोपली की फिल्म ‘द सिटी दैट स्पोक टू मी’ का प्रदर्शन किया गया |
इस संवेदनशील विषय पर निर्मित फिल्म को सबने काफी ध्यान से देखा तथा ऐसे लोगो पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता को भी महसूस किया| फिल्म समापन के उपरांत इस फिल्म एवं इसके सन्देश पर छात्र –छात्राओं के साथ प्रश्नोत्तर सत्र का भी आयोजन किया गया |
कल इसी परिसर में फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन कुल 2 फिल्मो का प्रदर्शन होगा
अकबर ईमाम एडिटर ईन चीफ