October 5, 2024
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique

नन्हे हुनरबाज का पहला ऑडीशन पटना में!!3साल से 12 साल के नन्हे हुनरबाज जलवा बिखेरेंगे- दीपू राज

1 min read

पटना

फैशन इवेंट कम्पनी के डायरेक्टर दीपू राज ने बताया बिहार में पहली बार 3 साल से 12 साल के बच्चे के लिए नन्हे हुनरबाज शो होस्ट किया जा रहा है इसका पहला ऑडिशन राजधानी पटना में होगा ,इस शो का मुख्य थीम यह है कि बच्चे की अन्दर कई तरह के टैलेंट होता है जिसे निखारने के लिए हमारी टीम आगे आई है जैसे बच्चे डांस-सिंगिंग-एक्टिंग-ड्रामा-मॉडलिंग कई तरह के नुख्से करते है इस ऑडिशन में पटना के बच्चे अपने टैलेंट के तहत ऑडिशन दे सकते है फिर इस शो के माध्यम से बिहार में बेस्ट नन्हे हुनरबाज का ताज पहन भविष्य में आगे बढ़ने के रास्ता दिखा उन्हें आगे बढ़ाने का एक मंच है!शो के डायरेक्ट दीपू राज ने बताया कि पटना में ऑडिशन 16जुलाई(शनिवार) को दोपहर 12 बजे से 3बजे तक होगा मगध होटल पटना में!

अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed