राष्ट्रीय कराटे चैंपियन जाबिर अंसारी बिहार के गौरव को उनकी निरंतर सफलता पर गणमान्य लोगों के बधाइयों का ताँता
1 min read
राष्ट्रीय कराटे चैंपियन जाबिर अंसारी बिहार के गौरव को उनकी निरंतर सफलता पर बधाई दी AIMIM पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक जनाब अख्तरूल ईमान साहब जी और AIMIM पार्टी के जेनरल सेक्रेट्री जनाब आफताब आलम साहब जी और AIMIM पार्टी के प्रवक्ता सह युवा प्रदेश अध्यक्ष सह एडवोकेट आदिल हसन साहब जी और AIMIM पार्टी के कन्वेनर सह सामाजिक कार्यकर्ता जनाब मो० सोनू साहब जी और AIMIM पार्टी के नेता मो० साकिर साहब ने अन्य सभी नेता गण मोजूद थे!


पटना विश्वविद्यालय पटना सहित बिहार को गौरवान्वित करवाने वाले कराटे में गोल्ड मेडलिस्ट जाबीर अंसारी से पटना पटना कॉलेज के छात्र जाबीर अंसारी ऐसे संघर्षशील व्यक्ति विरले पैदा होते हैँ


जो गरीबी को भी मात देकर अपने सपने को पाने के लिए कठिनाइयों से लड़ते हुए अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए संघर्षरत है, आपको बिहार ही नहीं पूरे देश के लिए ओलंपिक में स्वर्ण पदक लाकर देश का नाम ऊंचा करेंगे।
रिपोर्टर:-मो० गयासऊद्दीन उर्फ रिंकू