December 7, 2024
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique

NAPDDR योजनान्तर्गत नवचेतना मॉड्यूल पर आधारितनशा के विरुद्ध एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम

1 min read



स्थान: राम लखन सिंह यादव सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय,पुनाईचक, पटना
दिनांक: 10 अक्तूबर 2023
आयोजक: सामाजिक सुरक्षा निदेशालय, समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार।

आज दिनांक 10 अक्तूबर 2023 को राम लखन सिंह यादव सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय में NAPDDR योजनान्तर्गत नवचेतना मॉड्यूल पर आधारित नशा के विरुद्ध एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन समाजिक सुरक्षा निदेशालय, समाज कल्याण विभाग द्वारा किया गया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुमित कुमार, संयुक्त निदेशक, सामाजिक सुरक्षा निदेशालय, श्री जशलोक, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा निदेशालय, श्री सुमित आनंद, तकनीकि विशेषज्ञ NAPDDR सामाजिक सुरक्षा निदेशालय, श्री मनोज कुमार सिंह, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर SLCA पटना, श्री सुशिल कुमार शर्मा, डॉक्युमेंटेशन ऑफिसर SLCA पटना तथा श्रीमती नीरा कुमारी, प्राचार्या, रा.ल. सिं. या. सर्वोदय उच्च मा. विद्यालय,पटना मंच पर आसीन थे |

कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया | सभी अथिथियों का सम्मान पौधा देकर किया गया | इसके उपरान्त विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत “मन की वीणा से गूँजे ध्वनि मंगलम स्वागतम स्वागतम …” प्रस्तुत किया गया | स्वागत गीत के बाद छात्राओं ने ”बिहार गीत” गाकर बिहार राज्य के प्रति सम्मान प्रकट किया गया |

कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सामाजिक सुरक्षा निदेशालय के सहायक निदेशक, श्री जशलोक ने कहा कि बिहार राज्य में शराब बंदी लागू है | परंतु ड्रग्स का सेवन भी बिहार में बढ़ गया है |सरकार द्वारा NAPDDR संचालित किया जा रहा है | जिसके अंतर्गत ड्रग्स की मांग को कम करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है | इसी क्रम ने आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र व छात्राएं जागरूक हो सकें एवं एक स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके |

श्रीमती मीरा कुमारी, प्राचार्य ने अपने संबोधन के दौरान सामाजिक सुरक्षा निदेशालय द्वारा इस कार्यक्रम हेतु अपने विद्यालय को चयनित किये जाने के लिए अपना आभार प्रकट किया | उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज युवा डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं इसके लिए इन्हें जागरूक करने की आवश्यकता है | जागरूकता के लिए विद्यालय एक सर्वोत्तम जगह है | हमें समाज को 0% ड्रग्स अर्थात ड्रग्स मुक्त करना होगा | उन्होंने कहा कि आज पटना में नशा मुक्ति के विरुद्ध कई संस्थाएं कार्य कर रही हैं |

मुख्य अतिथि श्री सुमित कुमार, संयुक्त निदेशक, सामाजिक सुरक्षा निदेशालय ने अपने संबोधन में कहा कि वे इस विद्यालय की प्राचार्या के प्रति धन्यवाद प्रकट करते हैं उन्होंने विभाग को कार्यक्रम का आयोजन करने हेतु अनुमति प्रदान की | उन्होंने छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी यहाँ शपथ लें कि कम से कम एक लोग को नशा मुक्त करने की कोशिश करेंगे | संयुक्त निदेशक ने छात्र एवं छात्राओं को कहा कि चर्चा ही नवचेतना है | उन्होंने कहा की शराब बंदी लागू कर बिहार सरकार ने उचित समय में उचित निर्णय लिया | उन्होंने सभी विद्यार्थियों का आह्वाहन किया कि आईये आज संकल्प लें कि हम सब समाज की सभी कुसंगातियों के खिलाफ लड़ेंगे | उन्होंने सभो छात्र छात्राओं को नशा के विरुद्ध शपथ भी दिलवाया |

अगले सत्र में श्री मनोज कुमार सिंह प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर SLCA पटना ने मादक पदार्थों के प्रभाव के बारे में तकनीकि जानकारी प्रदान किया |अतिथियों के संबोधन के उपरान्त छात्र छात्राओं के बीच क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया| प्रतियोगिता में विजयी छात्र एवं छात्राओं को अतिथियों एवं प्राचार्या द्वारा पुरस्कृत भी किया गया |

अंत में श्री सुमित आनंद तकनीकि विशेषज्ञ NAPDDR सामाजिक सुरक्षा निदेशलय, बिहार पटना, ने कहा की सामाजिक सुरक्षा निदेशालय अंतर्गत संचालित योजना NAPDDR योजनानातर्गत नशे विमुक्ति हेतु विभिन्न माध्यमों के माध्यम से प्रचार प्रसार का कार्य किया जा रहा है एवम नशे से ग्रसित रोगियों के उपचार हेतु 7 नशा मुक्ति केंद्र भी संचालित है। साथ ही धन्यवाद ज्ञापन भी श्री सुमित आनंद द्वारा किया गया। बच्चों एवं शिक्षिकाओं द्वारा राष्ट्र गान की प्रस्तुति की गई और कार्यक्रम का सफलता पूर्वक समापन किया गया |कार्यक्रम के अगले सत्र में SLCA के रूप में डॉक्युमेंटेशन ऑफिसर श्री सुशिल कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में , कहा कि जो छात्र छात्राएं यहाँ उपस्थित हैं उन्हें जानकारी के माध्यम से जागरूक करने का कोशिश करेंगे |

अकबर ईमाम एडिटर ईन चीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *