पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता 38 मवेशियों के साथ ट्रक को किया जप्त 28 लोगो को लिया हिरासत में
1 min readदिनांक 03/04.09.24 की रात्रि में फुलवारीशरीफ थाना के पुलिस की सहायता से 38 मवेशियो को सुरक्षित ट्रक जप्त किया गया था। जिन्हें जिम्मेनामा पर संगत स्थित गौशाला पर रखा गया। आज दि०- 06.09.24 को समय करीब 02:30 बजे बिना पुलिस को सुचना एवं बिना मााननीय न्यायालय से अनुमति लिये गौशाला से दुसरे जगह मवेशी को ले जाया जा रहा था। इसी क्रम में एक पक्ष के द्वारा विरोध किया गया जिसके वजह से दोनो पक्षो में हल्का विवाद हुआ जिसे पुलिस द्वारा तुरंत मौके पर पहुंच कर शांत करा दिया गया। मौके पर से दोनो पक्षों में से 28 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया हैं। इस संबंध में पुछताछ कि जा रही है।
मौके पर नवीन पुलिस केन्द्र, पटना से बल प्रतिनियुक्त किया गया है। दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति के साथ साथ विडियोग्राफी एव ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। पुलिस द्वारा द्वारा फलैग मार्च करके सौहार्द पुर्ण महौल बनाया जा रहा है।आम जन से अनुरोध है कि शांति व्यवस्था बनाए रखे एवं घटना में सम्मिलित संदिग्धों की पहचान गोपनीय तरीके से पुलिस के साथ साझा करें।
कादिर खान वरिष्ठ पत्रकार