नचले बिहार का सेमीफाइनल हुआ संपन्न, पार्टिसिपेट के डांस से जज हुए इंप्रेस
1 min readनचले बिहार मेघा टैलेंट हंट शो का semi finale हुआ संपन्न
बिहार के सबसे लोकप्रिय नृत्य प्रतियोगिता का semi finale 26 august 2023 को किया गया |
Semi finale के judge
Ved Mehta, Priya Sinha, puja Singh मौजूद रहे।
एवं मुख्य अतिथि के रूप में डॉ जूली बनर्जी उपस्थित रही |
नचले बिहार
मेघा टैलेंट हंट शो का semi finale के दरम्यान सभी लोगों ने इस कार्यक्रम की पिछले वर्षों से सफल आयोजन की प्रशंसा की जिसमे मैं बच्चों ने अलग अलग गानों पर नृत्य किया !
Semi finale में कुल 100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया
शो के तरफ से अमन रंजन बताया कि इस शो में सिर्फ पटना ही नहीं बिहार भर के प्रतिभावान लोगो के लिए एक प्रतिष्ठित मंच देने का वादा किया है। सो को साइनिंग इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया जाता है।
इससे पहले नचले बिहार एक सक्सेसफुल सीजन करवा चुका है। जिसके माध्यम से बिहार के कई टेलेट उभर के बाहर आए शाइनिंग स्टार अवार्ड के माद्यम से भारत के 51 उत्कृष्ठ अनुभूतियों को सम्मानित भी किया जाता है और किया जाएगा।
शो के ग्रैंड फिनाले मैं बड़े चेहरे भी शिरकत करेंगे।