February 11, 2025
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique
I-GLAM MRS. INDIA INTERNATIONAL 2024-25 WINNER का ख़िताब जीत कर गया की बहू ने किया नाम रौशन

दिन दहाड़े अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर बंदूक लहराते हुए भगा।

1 min read

पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधियों ने पटना में प्रॉपर्टी डीलर अमित कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना फुलवारी शरीफ थाना अंतर्गत दौरिका अपार्टमेंट स्थित बिस्कुट फैक्ट्री के पास की है।

घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग करते हुए भाग निकले। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में अमित को इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। यह घटना के बाद आग की तरह खबर फैल गई।

FSL टीम भी मौके पे पहुंच चुकी है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पटना AIIMS भेज दिया है। हमलावर को पता था कि वो नीचे आने वाला है पहले से घात लगा कर बैठा था अपराधी।पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान द्वारिका अपार्टमेंट के रहने वाले अमित कुमार के रूप में हुई है। अमित प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। फुलवारी शरीफ SDPO सुशील कुमार ने बताया कि FSL की टीम टेक्निकल एविडेंस के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे बरामद किए हैं।

हथियार लहराते हुए भाग निकले अपराधी

स्थानीय लोगों ने बताया कि अमित कुमार घर से बाजार निकल रहे थे। अपार्टमेंट से नीचे उतर कर सड़क पर आए, तभी बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। अमित वहीं गिर गया और बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग करते भाग निकले। अमित को इलाज के लिए पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।

Oplus_131072

फुलवारी शरीफ थाना के एडिशनल थाना प्रभारी दिवाकर कुमार ने बताया कि मृतक युवक अमित कुमार प्रॉपर्टी डीलर का काम किया करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *