पटना के रिहायशी कॉलोनी अलीनगर में दिनदहाड़े डकैती से मचा हड़कंप, 5 डकैतों ने 10 मिनट में पूरा घर किया साफ
1 min readराजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत रिहाइशी इलाका अलीनगर कॉलोनी में आज दिनदहाड़े डकैती हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब 3 बजे 5-6 की संख्या में हथियारबंद बदमाश घर के अंदर घुस कर 10-15 मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।
आपको बता दें कि जिस घर में घुस कर बदमाशों ने डकैती की वहां 4 लोग थे, जिसमें पति पत्नी और 2 बेटी शामिल है। लोगों का कहना है कि तकरीबन 2-3 लाख की चोरी हुई है। वहाँ लगे CCTV कैमरे में दिख रहा है कि 5 लोग घर के अंदर दाखिल हो रहे हैं। डकैती को पूरी घटना को अंजाम देकर जाते हुए अपराधियों ने घर वालों को धमकी दिया कि अगर उन्होंने शोर मचाया तो वे दुबारा आएंगे।
कुल मिलाकर देखें तो बिहार में अपराधिक घटनाओं में काफी बढ़ोत्तरी दिख रही है। दिनदहाड़े अपराधी वारदात को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं।