February 17, 2025

बिहार में हुए भीषण ट्रेन दुर्घटना में घायल लोगों के लिए ये संस्था 100 यूनिट ब्लड की सेवा देने के लिए संकल्पित

1 min read

(वक्त पर रक्त की सेवा )
बिहार में कल रात हुए ट्रेन दुर्घटना में घायल लोगों के लिए ड्रग एंड कास्मेटिक एक्ट के सरकारी नियमों का पालन करते हुए मां ब्लड सेंटर 100 यूनिट ब्लड की सेवा देने के लिए संकल्पित है !


मां ब्लड सेंटर के संस्थापक सदस्य ने बताया की मां ब्लड सेंटर की टीम हर समय सरकार के साथ आपात की स्तिथि में खड़ी है।
ये ब्लड यूनिट बिलकुल रेडी है।


सदस्य नरेश ने बताया की बिहार का ये पहला नॉन कमर्शियल ब्लड बैंक है जो समाज के सहयोग से खड़ा हुआ है और मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है,,,
निवेदक
माँ ब्लड सेंटर परिवार
Vaishno Devi Seva Samiti
🙏🙏

अकबर ईमाम एडिटर ईन चीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *