फुलवारीशरीफ थाना के अंतर्गत अलग स्थानो से चोरी करते हुए दो अभियुक्त गिरफ्तार एवं 05 किलो लोहे का पाइप तथा 76,690 रू बरामद
1 min read- दिनांक- 19.09.23 फुलवारीशरीफ थानान्तर्गत एम्स पटना से पॉकेटमारी करते हुए
एक चोर को गिरफतार किया गया जिनके पास से कुल 76,690 रू बरामद हुआ। गिरफतार चोर द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा तीन लोगों को सुबह से अबतक एम्स पटना में पाकेट मारी की गई हैं।
गिरफ्तारी – सनवर पिता मो0 मुस्लिम सा०- मिल्की मुहल्ला, इम्बाला रोड़, थाना-
सुलतानगंज, जिला- भागलपुर
बरामद- 76,690 रू
- दिनांक 19.09.23 को फुलवारीशरीफ थानान्तर्गत शोध संस्थान (हाइड्रोलिक) से 05 किलो लोहे का पाईप चोरी करते हुए एक चोर को रंगे हाथ गिरफतार किया गया हैं।
- इनके विरूद्ध कांड दर्ज करते हुए जेल भेजने की कारवाई की जा रही हैं।
गिरफ्तारी:-
- अमित कुमार पिता स्व० परमानंद प्रसाद सा०- खगौल लख, थाना- खगौल,
जिला पटना
बरामद:- 105 किलो लोहे का पाईप
(अकबर ईमाम एडिटर ईन चीफ )