Red Ribbon पर पहली बार दिखेगा बिहार के कलाकार संदीप राजवीर का जलवा
1 min readदेश के जाने-माने मशहूर सिंगरों का प्लेटफॉर्म Red Ribbon पर अब बिहार के कलाकार अपना जलवा दिखाने जा रहे हैं। जी हां! संदीप राजवीर बिहार के एक ऐसे गायक हैं जिनका गाना Red Ribbon के बैनर तले रिलीज होने जा रही है। फिलहाल इस गाने की पोस्टर जारी हो चुकी है, कुछ दिनों बाद टीजर आएगा और फिर गाने को रिलीज किया जाएगा। इस गाने को खुद संदीप राजवीर ने अपनी आवाज़ दी है। इस एल्बम का नाम है ‘O Saajna’
आपको बता दें कि, संदीप बिहार के पहले ऐसे कलाकार हैं जिनका गाना Red Ribbon पर लॉन्च होगा। Red Ribbon एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां बड़े बड़े दिग्गज कलाकारों का गाना लॉन्च होता है। जिसमें अरिजीत सिंह, सोनू निगम, सुखविंदर सिंह, श्रेया घोषाल, सुनिधि चैहान जैसे बड़े कलाकार शामिल हैं। पहली बार कोई बिहारी गायक इसमे अपना जलवा दिखाएंगे। जहां इस गाने को बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर गणेश किरण रॉय ने निर्देशित किया है!
वहीं प्रोड्यूसर बिरजू पाल और संदीप रितिका हैं। साथ ही इस सॉन्ग के एलबम में लीड रोल संदीप राजवीर और सैफी कर रहे हैं। दर्शकों को इस गाने के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। अब आगे देखना यह है कि, आनेवाले दिनों में यह सॉन्ग कितना धूम मचाती है।
समीर मलिक सब एडिटर